ढाका: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) में मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के आरोपों और फोरच्यून बारिशल टीम के साथ अनुबंध खत्म होने के दावों को एक सिरे से खारिज कर दिया। सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रही अफवाहों के अनुसार मैच फिक्सिंग के संदेह के कारण ही फ्रेंचाइजी ने मलिक का अनुबंध खत्म कर दिया है।
22 जनवरी को खुलना टाइगर्स के खिलाफ एक मैच के दौरान शुरूआती ओवर में तीन नोबॉल फेंके जाने के बाद इस तरह की अटकलें शुरू हुईं। इन आरोपों के बावजूद मलिक ने फ्रेंचाइजी के लिए एक और मैच खेला जिसके बाद बीपीएल 2024 का ढाका चरण समाप्त हुआ। मलिक ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘‘जब बात अफवाहों की हो तो मैं सतर्कता बरतने की महत्ता पर जोर देना चाहता हूं, विशेषकर हाल में जो अफवाहें चल रही हैं।”
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं इन आधारहीन अफवाहों का खंडन करता हूं। सभी के लिए किसी भी जानकारी पर विश्वास करना और इस फैलाने से पहले जांच करना बहुत महत्वपूर्ण है।” मलिक ने लिखा, ‘‘झूठ से प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है और इससे गैर जरूरी भ्रम पैदा होता है। सच्चाई को प्राथमिकता दें और तथ्यों की समझ सुनिश्चित करने के लिए विश्वसनीय सूत्रों पर ही भरोसा करें। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।”
मलिक ने साथ ही टीम के कप्तान तमीम इकबाल के साथ हुई चर्चा को भी स्पष्ट किया और कहा कि उन्होंने साथ मिलकर दुबई में एक मीडिया कार्यक्रम के लिए बांग्लादेश से उनकी अस्थायी रवानगी की योजना बनायी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दुबई में पूर्व योजना के अनुसार एक मीडिया कार्यक्रम के लिए बांग्लादेश से रवाना होना था। मैं फ्रेंचाइजी को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनायें देता हूं और अगर जरूरत पड़ी तो मैं उनके सहयोग के लिए उपलब्ध हूं।” मलिक ने मैच फिक्सिंग की खबरों को खारिज करते हुए फ्रेंचाइजी के मालिक मिजानुर रहमान का एक वीडियो भी पोस्ट किया। (एजेंसी)