shoaib ibrahim show the condition of home after dipika kakar back to home liver cancer surgery | सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ के घर वापस ही बेडरुम का हुआ ऐसा हाल, शोएब बोले

Dipika Is Back: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है. दीपिका 11 दिन तक हॉस्पिटल में रही थीं. हॉस्पिटल से दीपिका के घर वापस आने के बाद उनकी तबीयत में पहले से बहुत सुधार आ गया है. शोएब ने हाल ही में अपना नया व्लॉग डाला है जिसमें वो दीपिका के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. साथ ही  वो रुहान के लिए ढेर सारे खिलौने लेकर आए हैं जिससे रुहान बहुत खुश हो गया है.

शोएब इब्राहिम और उनके परिवार के लिए बीता कुछ समय काफी मुश्किल बीता है. हर कोई दीपिका के लिए परेशान था. शोएब भी फैंस से दीपिका के लिए दुआ करने के लिए कह रहे थे. सबकी दुआ रंग लाई है और दीपिका अब पहले से ठीक हैं. वो रिकवर कर रही हैं.

Dipi Is Back
शोएब ने बताया कि दीपिका अब रेगुलर दवाई ले रही हैं और डॉक्टर की बताई एक्सरसाइज कर रही हैं. साथ ही उन्होंने पूरे घर की झलक दिखाई. जिसमें बेडरुम से लेकर लिविंग रुम तक कई चीजें फैली हुई हैं. शोएब ने कहा- ‘अब घर को देखकर लग रहा है कि दीपी इज बैक. दीपी वापस आ गई है क्योंकि अब घर बिखरा रहता है.’ दीपिका भी बाद में खुद कहती हैं कि घर बिखरा हुआ है.

रुहान के लिए लेकर आए खिलौने
शोएब ने बताया कि वो सैलून गए थे और वहां से लौटते समय रुहान के लिए ढेर सारे खिलौने लेकर आए हैं.  वो रुहान के लिए एक स्कूटर लेकर आए जिस पर वो खुद ही खेलते हुए नजर आए. शोएब को स्कूटर पर ऐसे मस्ती करता देख दीपिका बहुत खुश नजर आईं.

व्लॉग के आखिरी में शोएब ने कहा कि जब दीपिका की बीमारी के बारे में पता चला था तो झटका लग गया था. मगर मैं उससे मजाक कर रहा था क्योंकि उसे ये ना लगे की बड़ी बीमारी है.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे दोस्त ने बेटा खो दिया’, करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *