Shoaib Bashir Indian VISA Controversy | India Vs England Test Series 2024 | इंग्लिश स्पिनर बशीर को अबतक नहीं मिला भारत का वीजा: मामला सुलझाने के लिए इंग्लैंड लौटे; कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर वीजा नहीं मिलने के कारण इस मामले को सुलझाने के लिए स्वदेश लौट गए हैं। बशीर वीजा नहीं मिलने के कारण UAE से 21 जनवरी को टीम के साथ भारत नहीं पहुंच सके। टीम के बाकी प्लेयर्स ने 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंच कर प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। 20 साल के बशीर ने अब तक इंग्लैंड के लिए डेब्यू नहीं किया है, उनके पहले टेस्ट में डेब्यू करने की संभावनाएं थीं।

पाकिस्तानी पेरेंट्स के कारण वीजा में देरी हुई
इंग्लैंड टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज से पहले UAE के अबू धाबी में ट्रेनिंग की। सपोर्ट स्टाफ और टीम के बाकी खिलाड़ी रविवार, 21 जनवरी को ही भारत पहुंच गए, लेकिन बशीर वीजा नहीं मिलने के कारण UAE में ही रुके रहें। ECB ने उनके वीजा की दिक्कतों के बारे में BCCI से मदद मांगी थी। लेकिन, अब इस मामले को सुलझाने के लिए वह इंग्लैंड लौट गए हैं। उनके माता-पिता पाकिस्तान से हैं, माना जा रहा है कि इसी कारण उन्हें वीजा मिलने में देरी हो रही है।

बशीर के साथ इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर स्टुअर्ट हूपर भी रुके हुए थें। हूपर ने कुछ दिन पहले ही इंग्लैंग क्रिकेट टीम को जॉइन किया था।

शोएब बशीर ने 6 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

शोएब बशीर ने 6 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

बशीर सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं
वह सीरीज में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं, क्योंकि वह टीम के एकमात्र फुलटाइम ऑफ स्पिनर हैं। बशीर को घरेलू क्रिकेट का भी ज्यादा अनुभव नहीं है, वह अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 ही विकेट ले सके हैं। हालांकि, उन्होंने UAE में इंग्लैंड लायंस से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।

मार्च तक भारत में रहेगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम मार्च तक भारत में रहेगी। टीम को धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलना है। 25 जनवरी को पहले टेस्ट के बाद 2 से 6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट, 15 से 19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट, 23 से 27 फरवरी तक चौथा टेस्ट और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *