Shilpa Shetty was seen doing slow-motion, shilpa shetty, rohit shetty, kriti sanon, saif ali khan, ibraham ali khan spotted | स्लो-मोशन करती दिखीं शिल्पा शेट्टी: कहा- मेरे अंदर का शेट्टी बाहर आ रहा है, कृति को फैंस ने घेरा

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को शिल्पा शेट्टी ब्लैक एंड व्हाइट लीनियर प्रिंटेड ड्रेस पहने स्लो- मोशन करती नजर आईं। शिल्पा ने पैपराजी से हंसी मजाक किया। फोटो क्लिक कर रहे पैपराजी से शिल्पा ने कहा- तुम्हारा मन नहीं भरता ना। वहीं दूसरे पैपराजी से कहा- मेरे अंदर का शेट्टी बाहर आ रहा है, तू पिटेगा।

बता दें, शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगी। इस सीरीज में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी होंगे। 19 जनवरी को ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

कृति सेनन को फैंस ने घेरा
कृति सेनन को बांद्रा के फेमस गिगी रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। कृति कैजुअल लुक में नजर आईं। मुंबई का ये रेस्टोरेंट बी-टाउन सेलेब्स के पॉपुलर रेस्टोरेंट में से एक है। यहां का जापानी और यूरोपियन खाना काफी पॉपुलर है। रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त कृति को फैंस ने घेरा। कृति ने फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक कराईं। बता दें, कृति इस साल शाहिद कपूर के साथ एक लव स्टोरी में नजर आएंगी।

इब्राहम अली खान फिल्म ‘सरजमीं’ में नजर आएंगे
सैफ अली खान बेटे इब्राहम के फिल्म सेट पर स्पॉट हुए। सैफ कैजुअल लुक में नजर आए। बता दें, इब्राहम अली खान फिल्म ‘सरजमीं’ में दिखाई देंगे। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज होने वाली इस फिल्म में काजोल भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *