Shilpa Shetty Glamour Outfit । शिल्पा शेट्टी का ग्लैमरस आउटफिट

Last Updated:

Shilpa Shetty Birthday Look: शिल्पा शेट्टी ने अपने बर्थडे पर क्रोएशिया के हवार आइलैंड से ग्लैमरस बीच लुक शेयर किया. व्हाइट ब्रालेट और मेरमेड स्कर्ट में उनका स्टाइलिश अंदाज फैन्स को खूब पसंद आया. 50 की उम्र में …और पढ़ें

Shilpa Shetty के लुक ने दिलाई 90 के दशक की याद, समुद्र किनारे आईं नजर

शिल्पा शेट्टी का स्टाइल

हाइलाइट्स

  • शिल्पा शेट्टी ने 50वें बर्थडे पर ग्लैमरस बीच लुक शेयर किया.
  • व्हाइट ब्रालेट और मेरमेड स्कर्ट में शिल्पा का स्टाइलिश अंदाज.
  • फैन्स ने शिल्पा के नए लुक की जमकर तारीफ की.

Shilpa Shetty Birthday Outfit: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और स्टाइल आइकन शिल्पा शेट्टी हमेशा अपने फैशन से फैंस को चौंकाती रहती हैं. चाहे ट्रेडिशनल साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस, शिल्पा हर लुक में रॉयल और एलिगेंट दिखती हैं. हाल ही में 8 जून को एक्ट्रेस ने अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. शिल्पा इन दिनों क्रोएशिया के खूबसूरत द्वीप हवार आइलैंड पर अपना बर्थडे वीकेंड मना रही हैं और वहीं से उन्होंने अपने बीच लुक की झलक फैंस को दी. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैन्स उनके नए अवतार की तारीफ करते नहीं थक रहे. शिल्पा न केवल फिटनेस में बल्कि फैशन के मामले में भी यंग जनरेशन को टक्कर देती हैं. उनका स्टाइल सेंस, कॉन्फिडेंस और ग्रेस उन्हें बाकी अदाकाराओं से अलग बनाता है. फैंस को अक्सर उनके वैकेशन लुक्स का इंतजार रहता है और हर बार वह कुछ नया लेकर आती हैं. इस बार भी उन्होंने अपने बर्थडे को खास अंदाज में मनाया और हर लुक में छा गईं.

सफेद ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस
शिल्पा शेट्टी ने इस बार व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी, जो ना सिर्फ बोल्ड थी बल्कि बेहद स्टाइलिश भी थी. उन्होंने ऊपर से एक फिटेड ब्रालेट पहनी जिसमें एक खास बात यह थी कि उसमें सिर्फ एक स्लीव थी. यह स्लीव उनके एक कंधे को कवर करती हुई पीछे से गर्दन तक जाती थी, जिससे ऐसा लग रहा था जैसे किसी स्कार्फ को स्टाइल में बांधा गया हो.

इस टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग मेरमेड स्टाइल स्कर्ट पहनी जो उनकी फिटनेस और फिगर को और उभार रही थी. स्कर्ट की खास बात यह थी कि इसकी कमर पर गदरिंग (कटिंग) की गई थी और नीचे से यह फ्लेयर्ड होकर जमीन तक बहती नजर आई. नीचे के हिस्से में लगा फ्रिल्स इस आउटफिट में एलिगेंस जोड़ रहा था.

सिंपल मेकअप, स्टाइलिश एक्सेसरीज
समंदर किनारे होते हुए भी शिल्पा का लुक पूरी तरह से तैयार और ग्लैमरस था. उन्होंने गुलाबी दिल के आकार वाला हीरा जड़ा पेंडेंट, हाथ में स्टैक्ड ब्रेसलेट्स और स्टेटमेंट रिंग्स पहनी थीं. साथ ही उन्होंने रेड टिंट वाले सनग्लासेस भी लगाए थे जो उनके व्हाइट लुक में ग्लैमर का तड़का डाल रहे थे.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *