Shilpa Agnihotri missed her daughter on sets of Shrimad Ramayan crying daily on set

Shilpa Agnihotri on Missing Daughter: माइथोलॉजिकल शो श्रीमद रामायण इन दिनों खबरों में बना हुआ है. शो में एक्ट्रेस शिल्पा अग्निहोत्री भी नजर आ रही हैं. शिल्पा अग्निहोत्री की एक्टिंग को फैंस पसंद कर रहे हैं. वो कैकई के किरदार में हैं. इस शो में काम करना शिल्पा के लिए आसान नहीं रहा है. 

दरअसल, शिल्पा 14 महीने की बेटी की मां हैं. बेटी को घर पर छोड़कर शूट के लिए जाना शिल्पा के लिए काफी मुश्किल होता है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि वो सेट पर रोती थीं क्योंकि अपनी बेटी को बहुत मिस करती थीं. 

सेट पर बेटी को बहुत मिस करती हैं शिल्पा

शिल्पा ने कहा- ‘मुझे मेकअप गर्ल पर तरस आ जाता था क्योंकि उसे मेरा मेकअप दोबारा करना पड़ता इसीलिए मैं मलमल का कपड़ा यूज करती थी और अपने आंसूओं को मेरे गालों पर आने से रोकती थी. ये बिल्कुल भी आसान नहीं है. ये सबसे मुश्किल चीज है.’


आगे शिल्पा ने कहा- मुझे जब ये शो मिला था तो मैंने मना कर दिया था लेकिन सिद्धार्थ कुमार मुझे लगातार शो करने के लिए पुश करते रहे. फिर आखिर में मुझे इस शो के लिए हां करनी पड़ी, जैसा कि ये भगवान का निर्णय है.

शिल्पा ने पति को दिया क्रेडिट

शिल्पा ने अपने कमबैक के लिए पति अपूर्वा अग्निहोत्री को क्रेडिट दिया. शिल्पा ने कहा- जब आपके पास सपोर्टिव और स्ट्रॉन्ग पार्टनर हो तो इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता. वो सबकुछ छोड़कर तीन महीने के लिए शिफ्ट हो गए थे. ये सिर्फ उनकी वजह से है कि मैं ये शो कर पा रही हूं.

बता दें कि शिल्पा और अपूर्वा ने 2022 में बेटी ईशानी को अडॉप्ट किया था. दोनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. शिल्पा लगातार बेटी के साथ फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘7 खून माफ’ में Annu Kapoor संग इंटीमेट सीन से था Priyanka Chopra को ऐतराज, वजह का खुलासा होते ही खूब हुआ था बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *