<p>भारत और अफगानिस्तान के बीच Thursday यानी 11 january को खेले गए टी20 मुकाबले में शिवम दुबे ने हरफनमौला प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने गेंदबाजी में दो ओवर करते हुए महज 9 रन दिए और अफगान कप्तान इब्राहिम जादरान को पवेलियन भेजा, बाद में उन्होंने बल्लेबाजी में 40 गेंद पर 60 रन जड़ते हुए टीम इंडिया को आसान जीत दिला दी. इस ऑलराउंडर परफॉर्मेंस ने शिवम को ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ का अवॉर्ड भी दिलाया </p>
Shiavm Dube : क्या अब Shivam Dube होंगे T20 टीम का परमानेंट हिस्सा | Sports LIVE
