Shaun Marsh Retirement Update | Australian Cricketer Shaun Marsh Career And Stats | शॉन मार्श ने प्रोफेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा: 17 जनवरी को खेलेंगे आखिरी मैच; एरन फिंच ने भी शनिवार को लिया रिटायरमेंट

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शॉन मार्श ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह अभी बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलेंगे। 17 जनवरी को वह अपने करियर का आखिरी प्रोफेशनल क्रिकेट मैच सिडनी थंडर के खिलाफ खेलेंगे।

उनसे पहले एरन फिंच ने रेनेगेड्स के लिए शनिवार को अपना आखिरी प्रोफेशनल क्रिकेट मैच खेला था। वह मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे।

मार्श-फिंच मेलबर्न रेनेगेड्स के टॉप-3 स्कोरर
मार्श और फिंच BBL में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बैटर्स हैं। फिंच 3311 रनों के साथ पहले नंबर हैं, जबकि शॉन मार्श 1375 रनों के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं। सैम हार्पर 1433 रनों के साथ इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर हैं।

मार्श 2019-2020 में रेनेगेड्स से जुड़े थे
मार्श 2019-2020 में रेनेगेड्स टीम से जुड़े थे और इससे पहले वह पर्थ स्कॉर्चर्स टीम का हिस्सा थे। मार्श ने रविवार को अपने संन्यास की घोषणा की और कहा कि 17 जनवरी को सिडनी थंडर्स के खिलाफ होने वाला मैच उनके करियर का आखिरी प्रोफेशनल मैच होगा।

मार्श ने कहा, ‘मुझे रेनेगेड्स के लिए खेलना पसंद है। मैं पिछले पांच वर्षों में कुछ महान लोगों से मिला हूं और मैंने जो दोस्ती बनाई वह जीवन भर रहेगी। यह टीम बेहद खास है, वे मेरे लिए अद्भुत रहे, अद्भुत टीम के साथी और यहां तक ​​कि बेहतर दोस्त भी।’

घरेलू क्रिकेट से पिछले साल लिया था संन्यास
मार्श ने घरेलू क्रिकेट से पिछले साल संन्यास लिया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 2001 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड में डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने शनिवार शाम को मार्वल स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए अर्धशतीय पारी खेली।

मार्श ने BBL में 79 मैचों में 40.72 की औसत से 2810 रन बनाए हैं। वह BBL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठे नंबर पर हैं। इसमें उनके नाम 27 अर्धशतक हैं। मार्श ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट, 73 वनडे और 15 टी- 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

मार्श IPL के पहले सुपरस्टार
शॉन मार्श ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। उसी साल अप्रैल-मई में उन्होंने IPL का पहला सीजन खेला, तब उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को IPL में पहली ऑरेंज कैप मिली थी। ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर को मिलती है। IPL के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम में चुना गया।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *