Shark Tank Judge Anupam Mittal lashes out at Google delisting apps – News18 हिंदी

नई दिल्ली. Google द्वारा कुछ ऐप्स को डीलिस्ट किए जाने के हालिया एक्शन के बाद पीपल ग्रुप और शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल ने टेक दिग्गज फर्म की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने भारत में इंटरनेट लैंडस्केप के लिए इसे ‘काला दिन’ कहा है. मित्तल ने अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस ‘लगान’ को बंद होना चाहिए.

अनुपम मित्तल ने लिखा है ‘आज भारत इंटरनेट के लिए काला दिन है. Google ने अपने ऐप स्टोर से मेजर ऐप्स को हटा दिया है, भले ही @CCI_India और @indSupremeCourt पर कानूनी सुनवाई चल रही हो. उनके झूठे नेरेटिव्स और दुस्साहस से पता चलता है कि उन्हें भारत के प्रति बहुत कम सम्मान है. कोई गलती न करें – यह नई डिजिटल ईस्ट इंडिया कंपनी है और इस लगान को रोका जाना चाहिए.’

मित्तल ने आगे कहा है कि सरकार को अब हस्तक्षेप करने और CCI (भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग) को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि Google उनके आदेश का अनुपालन कर रहा है और हटाए गए सभी ऐप्स को तुरंत बहाल किया जाए.

ये भी पढ़ें: हर कोई नहीं जानता WhatsApp के डिलीटेड मैसेज देखने की ये ट्रिक, फोन में ही मिलता है ऑप्शन

Google ने दरअसल अपनी पेमेंट नीति का अनुपालन नहीं करने के कारण भारतीय डेवलपर्स के 23 ऐप्स को हटा दिया है. इसससे Android पर निर्भर व्यवसायों पर असर पड़ा है. गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स को हटा दिए जाने का मतलब ये है कि एंड्रॉयड यूजर्स जो भारतीय बाजार में करीब 95 प्रतिशत के आसपास हैं, वे इन ऐप्स सर्च और डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. जिन ऐप्स को हटाया गया है, उनमें से कई के iOS वर्जन भी नहीं हैं.

इन ऐप्स को हटाया गया है
हटाए गए ऐप्स में भारत मैट्रिमोनी, तेलुगु मैट्रिमोनी, तमिल मैट्रिमोनी, मराठी मैट्रिमोनी के साथ-साथ मैट्रिमोनी.कॉम की Jodii और पीपल ग्रुप की शादी.कॉम के साथ-साथ डेटिंग ऐप्स Truly Madly और QuackQuack शामिल हैं. वर्नाक्युलर वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेज, बालाजी टेलीफिल्म्स के Altt और ऑडियो स्ट्रीमिंग और पॉडकास्ट ऐप Kuku FM को भी प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.

Tags: Apps, Google, Google Play Store, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *