Shark Tank India 3: अनुपम मित्तल से रोनी स्क्रूवाला तक, जानें कौन होंगे इस सीजन के 12 शार्क?

नई दिल्ली. शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन भी काफी खास होने वाला है. इस शो का तीसरा सीजन 22 जनवरी से शुरू होगा. इस सीजन में छह नए जज शामिल होने वाले हैं, जो पिछले सीजन के जजों के सम्मानित पैनल में शामिल होंगे. शामिल होने वाले नए जजेज में अजहर इकबाल, दीपिंदर गोयल, वरुण दुआ, रोनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं.

बिजनेस रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के आने वाले सीजन के जज के नाम की भी घोषणा की जा चुकी है. सोनी लिव के इस रिएलिटी शो के पहले सीजन और दूसरे सीजन में छह जजेस नजर आए थे. जबकि आने वाले इस नए सीजन में 12 जजेस शो में शामिल होने वाले हैं. ये जजेस एंटरप्रेन्योर्स को गाइड करते नजर आएंगे. इतना ही नहीं, उन्हें उनके वेंचर को अरबों डॉलर की कंपनियों में डेवलेप करने में भी ये जजेज काफी मदद करने वाले हैं. जानें कौन हैं वो 12 जजेस.

38 साल की टॉप एक्ट्रेस, जीनत अमान की हैं फेवरेट, बोलीं- ‘सत्यम शिवम सुंदरम 2’ के लिए परफेक्ट हैं ये हीरोइन

इस दिन शुरू होगा ये खास शो?
बीते दिनों सोनी लिव ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर करते दर्शकों को इस बात की जानकारी दी थी कि अपग्रेड के सह-संस्थापक और अध्यक्ष, रोनी स्क्रूवाला शार्क टैंक इंडिया-3 के पैनल में शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही सोनी लिव ने अपने पोस्ट में इस बात की ओर भी इशारा किया कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ के तीसरे सीजन का प्रीमियर 22 जनवरी 2024 से होने वाला है. इस बार के सीजन को स्टैंड अप कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करने वाले हैं.

शो में नजर आएंगे ये 12 शार्क
शार्क टैंक इंडिया का हर सीजन चर्चा में रहता है. दर्शकों को भी इसके हर सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार सीजन 3 में रोनी स्क्रूवाला के साथ-साथ अमन गुप्ता (boAt के सह-संस्थापक और सीएमओ), अमित जैन (कारदेखो ग्रुप और इंश्योरेंसदेखो. कॉम की सीईओ और सह-संस्थापक), अनुपम मित्तल (शादी.कॉम – पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट.कॉम के सह-संस्थापक और सीईओ), रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ), दीपिंदर गोयल (ज़ोमैटो के संस्थापक और सीईओ), अजहर इकबाल (इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ), राधिका गुप्ता (एडलवाइस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ), और वरुण दुआ (संस्थापक और सीईओ) ACKO) नजर आने वाले हैं.

बता दें कि इस बार के सीजन में आने वाले प्रत्येक शार्क की कहानी काफी प्रेरणादायक है और दर्शक यह देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं कि वे शार्क टैंक इंडिया 3 पर यंग बिजनेसमैन का कैसे समर्थन करते हैं.

जानें कब शुरू होगा शार्क टैंक इंडिया सीजन 3?
News18

Tags: Entertainment news.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *