Share Market This Week BSE Sensex NSE Nifty Closes 2023 With Green May Start New Year With Gain

शेयर बाजार के लिए साल 2023 समाप्त हो चुका है. इस साल 29 दिसंबर शुक्रवार को बाजार में आखिरी बार कारोबार हुआ. अब बाजार का अगला सेशन नए साल में होने वाला है. यह साल बाजार के लिए बेहद शानदार साबित हुआ है और व्यापक स्तर पर बाजार में रैली देखने को मिली है. बाजार ने तो साल 2023 का समापन भी अंतिम सप्ताह में तेजी के साथ किया.

अच्छी तेजी के साथ साल का समापन

साल 2023 के आखिरी बिजनेस डे यानी 29 दिसंबर को बाजार हल्के करेक्शन में रहा. बीएसई सेंसेक्स 170.12 अंक यानी 0.23 फीसदी के मामूली नुकसान के साथ 72,240.36 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 47.30 अंक यानी 0.22 फीसदी फिसलकर 21,731.40 अंक पर रहा. साल के आखिरी सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,150 अंक से ज्यादा की (1.62 फीसदी) तेजी आई. निफ्टी 475 अंक से ज्यादा (2.24 फीसदी) के फायदे में रहा.

उससे पहले 22 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार की लगातार सात सप्ताह की रैली पर ब्रेक लग गया था. 22 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में सेंसेक्स में 377 अंक और निफ्टी50 107 अंक लुढ़का था. उससे पहले सात सप्ताह चली रैली में घरेलू बाजार 13-14 फीसदी मजबूत हुआ था.

पूरे साल इतना मजबूत हुआ बाजार

पूरे साल के हिसाब से देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी ने इस दौरान कई बार नए-नए रिकॉर्ड बनाया. साल के दौरान सेंसेक्स ने पहली बार न सिर्फ 70 हजार अंक के स्तर को पार किया, बल्कि 72,500 अंक के पास तक पहुंचा. निफ्टी भी पहली बार 20 हजार अंक के पार निकला और 22 हजार अंक की दहलीज तक गया. पूरे साल में सेंसेक्स 11,072 अंक (18.10 पर्सेंट) और निफ्टी 3,534 अंक (19.42 पर्सेंट) मजबूत हुआ.

बाजार में बना हुआ है अच्छा मोमेंटम

इस शानदार रैली के बाद अब नए साल की शुरुआत होने वाली है. साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी 2024 सोमवार को पड़ रहा है. इस तरह साल की शुरुआत पहले दिन से कारोबार के साथ हो रही है. बाजार में अच्छा मोमेंटम बना हुआ है. पिछले आठ-नौ सप्ताह के दौरान बाजार ज्यादातर मौकों पर चढ़ा ही है. वैश्विक बाजार सकारात्मक बने हुए हैं. कच्चा तेल करीब 3 साल के निचले स्तर पर है.

इन फैक्टर्स का भी हो सकता है असर

साल के पहले सप्ताह के दौरान वाहन कंपनियों की बिक्री के आंकड़े आएंगे. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए कंपनियों का रिजल्ट सीजन भी शुरू होने वाला है. सप्ताह के दौरान अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की दिसंबर में हुई बैठक के ब्यौरे जारी होंगे. नए साल के पहले सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार की चाल पर इन फैक्टर्स का असर हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: 2023 में एफपीआई मेहरबान, भारतीय बाजार में किया 2.37 लाख करोड़ का निवेश, दिसंबर में सबसे ज्यादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *