Share Market Opening On 5 January BSE Sensex NSE Nifty Back On Track Opens Higher

Share Market Opening on 5 January: घरेलू शेयर बाजार में इस साल की शुरुआत से दिख रहा गिरावट का ट्रेंड थमता दिख रहा है. गुरुवार के कारोबार में लौटी हरियाली आज सप्ताह के अंतिम दिन भी बनी हुई है. शुक्रवार के कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने कारोबार की मजबूत शुरुआत की है.

खुलते ही 72 हजार अंक के पार

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज करीब 0.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही सेंसेक्स एक बार फिर से 72 हजार अंक के पार निकल गया. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 250 अंक की मजबूती के साथ 72,100 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 70 अंक की तेजी के साथ 21,725 अंक के पार निकला हुआ था.

बाजार खुलने से पहले के संकेत

प्री-ओपन सेशन में घरेलू बाजार ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे थे. बीएसई सेंसेक्स करीब 170 अंक की तेजी के साथ 72 हजार अंक के पार निकला हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 प्री-ओपन ट्रेड में करीब 50 अंक मजबूत था और 21,700 अंक के पार निकला हुआ था. सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का फ्यूचर लगभग फ्लैट था.

कल बाजार ने की इस तरह वापसी

इससे पहले गुरुवार को बाजार में हरियाली लौट आई थी. गुरुवार का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 490.97 अंक मजबूत होकर 71,847.57 अंक पर रहा था. निफ्टी 50 भी 141.25 अंक यानी 0.66 फीसदी चढ़कर 21,658.60 अंक पर बंद हुआ था. उससे पहले नए साल में बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. इस साल के पहले सप्ताह में अब तक बाजार लगभग स्थिर है.

वैश्विक बाजारों में बना है दबाव

वैश्विक बाजार पर इस साल की शुरुआत से दिख रहा दबाव अभी भी बना हुआ है. गुरुवार को भी अमेरिकी बाजार नुकसान में रहे थे. वॉल स्ट्रीट में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज लगभग स्थिर रहा था और 37,440 अंक पर बंद हुआ था. वहीं टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.56 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.34 फीसदी की गिरावट आई थी. आज एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख दिख रहा है. जापान का निक्की 0.46 फीसदी की तेजी में है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान में है.

सुबह बड़े शेयरों का हाल

शुरुआती सेशन में बड़े शेयरों में तेजी दिख रही थी. सुबह सेंसेक्स के 5 शेयरों को छोड़ बाकी सारे शेयर ग्रीन जोन में थे. एनटीपीसी सबसे ज्यादा करीब ढाई फीसदी चढ़ा हुआ था. विप्रो, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयर करीब 1-1 फीसदी की तेजी में थे. दूसरी ओर नेस्ले इंडिया डेढ़ फीसदी गिरा हुआ था. सन फार्मा का शेयर भी एक फीसदी से ज्यादा के नुकसान में था.

ये भी पढ़ें: आज से सस्ता हो रहा है भारत का छठा सबसे महंगा शेयर, अब रिटेलर भी आराम से करेंगे इन्वेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *