23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शार्दूल ठाकुर ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की।
शार्दूल ठाकुर ने बेकनहम में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच में भारत ए की ओर से 68 गेंदों में नाबाद 122 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी की पेश की।
तीसरे दिन ठाकुर भारत ए की पारी में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले सरफराज खान ने दूसरे दिन 76 गेंदों में 101 रन बनाए थे, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
ठाकुर ने अपना शतक भारत की टेस्ट गेंदबाजी यूनिट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के खिलाफ बनाया।
तीसरे दिन ही टीम मैनेजमेंट ने इंट्रा-स्क्वाड मैच को समाप्त कर दिया
मैनेजमेंट ने तीसरे दिन के मध्य में ही इंट्रा-स्क्वाड मैच को समाप्त कर दिया। यह मैच सोमवार, 16 जून तक चलने वाला था। BCCI ने रविवार को कहा कि टीम इंडिया का इंट्रा-स्क्वाड मैच समाप्त हो गया है। 16 जून को पूरा दिन आराम रहेगा। टीम 17 जून को लीड्स के लिए रवाना होगी।
प्रैक्टिस मैच का सीधा प्रसारण नहीं किया गया और न ही मीडिया को आधिकारिक तौर पर स्कोर उपलब्ध कराए गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह टीम का फैसला था कि तीन या चार दिन का मैच खेला जाए। स्कोर पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों ने दो बार बल्लेबाजी की (जैसे भारत ए के लिए वाशिंगटन सुंदर)।

टीम मैनेजमेंट ने इंट्रा स्कॉयड मैच को तीसरे दिन ही समाप्त कर दिया। टीम अब 16 जून को आराम करेगी।
चीफ सिलेक्टर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख भी मैच के दौरान थे मजबूत इससे पहले, भारत ने 469 रन बनाए थे। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने बेकनहम में सरफराज और शार्दूल के शतकों को देखा।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर ठाकुर 10 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद थे। प्रैक्टिस मैच में ठाकुर के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें साथी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पर बढ़त दिला दी है।
शार्दूल ठाकुर ने 2023 में खेला था आखिरी टेस्ट
शार्दूल ठाकुर, जिन्होंने आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का हिस्सा नहीं थे, जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने सभी पांच टेस्ट खेले और मेलबर्न टेस्ट में शतक भी जड़ा। शार्दूल को महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेने के लिए जाना जाता है और उन्हें गोल्डन आर्म मैन के रूप में देखा जाता है। हेडिंग्ले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में उनका चयन होता है या नहीं, यह देखना बाकी है।
भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में, ठाकुर ने एक पांच विकेट हॉल सहित 31 विकेट लिए हैं, जबकि 18 पारियों में 67 रनों की सर्वोच्च पारी के साथ 331 रन बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद ठाकुर को इंग्लैंड सीरीज के लिए टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया। उनका पिछला टेस्ट दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था।

___________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
शुभमन बोले- इंग्लैंड सीरीज के लिए उत्साहित हूं:विराट भाई की कप्तानी से बहुत सीखा, फिटनेस को देखते हुए बुमराह के खेलने पर फैसला लेंगे

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे इंग्लैंड सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को दिए इंटरव्यू में बताया कि विराट भाई की टेस्ट कप्तानी ने बहुत सिखाया। जस्सी भाई की फिटनेस को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें कौन से मुकाबलों में रेस्ट देना है। पूरी खबर
.
India intra-squad match
England Test series 2025
Sarfaraz Khan
India vs England Test
Beckenham practice match
Team India selection
Shardul vs Nitish Reddy
India Test squad
India England cricket series