Shanto and Mushfiqur scored centuries on the first day of the Galle Test dainik bhaskar | गॉल टेस्ट के पहले दिन शांतो और मुशफिकुर की सेंचुरी: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट खोकर 292 रन बनाए; रथनायके को 2 विकेट

गॉल42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नजमुल शांतो और मुश्फिकुर रहीम ने  चौथे विकेट के लिए नाबाद 247 रन की साझेदारी की। - Dainik Bhaskar

नजमुल शांतो और मुश्फिकुर रहीम ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 247 रन की साझेदारी की।

कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मुशफिकुर रहीम के नाबाद शतक के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट खोकर 292 रन बना लिए हैं।

मंगलवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम से शांतो 136 और मुशफिकुर रहीम 105 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। इस टेस्ट से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) की शुरुआत हो गई है। श्रीलंका के सीनियर प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज का यह आखिरी टेस्ट भी है।

मैच से पहले एंजेलो मैथ्यूज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मैच से पहले एंजेलो मैथ्यूज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही

बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने ओपनर अनामुल हक का विकेट मात्र 5 रन पर गंवा दिया। इसके बाद शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक ने मिलकर पारी संभाली और 64 बॉल पर 34 रन जोड़े। शादमान 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोमिनुल ने 4 चौके की मदद से 29 रन बनाए।

शादमान 53 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए।

शादमान 53 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए।

शांतो और मुशफिकुर ने नाबाद 247 रन जोड़े

मोमिनुल के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए नजमुल और मुश्फिकुर ने शानदार बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए नाबाद 247 रन जोड़ डाले। शांतो ने शतक लगाते हुए शानदार 136 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और एक सिक्स लगाए। उनके साथ दूसरी छोर पर बल्लेबाजी कर रहे मुशफिकुर रहीम ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया। वे 105 रन बनाकर नाबाद लौटे। रहीम ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए।

अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाने के बाद शांतो सेलिब्रेट करते हुए।

अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाने के बाद शांतो सेलिब्रेट करते हुए।

मुशफिकुर रहीम ने अपने करियर का 12 वां शतक लगाया।

मुशफिकुर रहीम ने अपने करियर का 12 वां शतक लगाया।

थारिंदु रथनायके ने 2 विकेट लिए

टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे थारिंदु रथनायके ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर शादमान इस्लाम को आउट किया। इसके बाद 17वें ओवर की पहली बॉल पर मोमिनुल हक को आउट किया। थारिंदु दोनों हाथ से बॉलिंग कर सकते हैं। उनके अलावा असिथा फर्नांडो को एक विकेट मिला। असिथा ने अनामुल हक को आउट किया। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू उदारा भी डेब्यू कर रहे हैं।

थारिंदु रथनायके ने अपने शुरूआती 16 ओवर्स ऑफ स्पिन बॉलिंग की। इसके बाद उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी की।

थारिंदु रथनायके ने अपने शुरूआती 16 ओवर्स ऑफ स्पिन बॉलिंग की। इसके बाद उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी की।

श्रीलंका के लिए इस टेस्ट से 2 प्लेयर डेब्यू कर रहे हैं। बाएं तरफ थारिंदु रथनायके वहीं दाएं तरफ लाहिरू उदारा टेस्ट कैप के साथ।

श्रीलंका के लिए इस टेस्ट से 2 प्लेयर डेब्यू कर रहे हैं। बाएं तरफ थारिंदु रथनायके वहीं दाएं तरफ लाहिरू उदारा टेस्ट कैप के साथ।

खबरें और भी हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *