Shankar Daughter Aishwarya Wedding Photos; Rajinikanth | Kamal Haasan | डायरेक्टर शंकर की बेटी ऐश्वर्या ने की दूसरी शादी: चेन्नई में हुए फंक्शन में पहुंचे रजनीकांत, कमल हासन समेत कई सेलेब्स

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस. शंकर की बेटी ऐश्वर्या की शादी तरुण कार्तिकेयन से हो गई है। सोमवार को चेन्नई में हुए इस वेडिंग फंक्शन में रजनीकांत, कमल हासन, मणि रत्नम और तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर एमके स्टालिन समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।

शादी से सामने आई तस्वीरों में शंकर अपनी पत्नी ईश्वरी के साथ बेहद खुश नजर आए। इन तस्वीरों में शंकर की छोटी बेटी अदिति और बेटा अरिजीत भी नजर आ रहे हैं।

यहां देखें इस फंक्शन की तस्वीरें…

(बाएं से दाएं) डायरेक्टर शंकर, उनकी बेटी ऐश्वर्या और दामाद तरुण के साथ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत।

(बाएं से दाएं) डायरेक्टर शंकर, उनकी बेटी ऐश्वर्या और दामाद तरुण के साथ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत।

इस वेडिंग फंक्शन में कमल हासन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

इस वेडिंग फंक्शन में कमल हासन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर एमके स्टालिन भी शंकर की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे।

तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर एमके स्टालिन भी शंकर की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे।

डायरेक्टर मणि रत्नम (बीच में) के साथ बैठे सुपरस्टार विक्रम।

डायरेक्टर मणि रत्नम (बीच में) के साथ बैठे सुपरस्टार विक्रम।

एक्ट्रेस नयनतारा भी शादी में पति विग्नेश शिवन के साथ शामिल हुईं।

एक्ट्रेस नयनतारा भी शादी में पति विग्नेश शिवन के साथ शामिल हुईं।

इस मौके पर जयराम रवि (सबसे बाएं) और सुपरस्टार सूर्या (सबसे दाएं) भी नजर आए।

इस मौके पर जयराम रवि (सबसे बाएं) और सुपरस्टार सूर्या (सबसे दाएं) भी नजर आए।

क्रिकेटर दामोदरन रोहित से हुई थी पहली शादी
बताते चलें कि ऐश्वर्या की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी क्रिकेटर दामोदरन रोहित से हुई थे। रोहित पुदुचेरी क्रिकेट टीम के कप्तान थे। 2021 में रोहित के ऊपर 16 साल की एक लड़की ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस लगाया था। इस मामले के बाद रोहित और ऐश्वर्या का तलाक हो गया था।

ऐश्वर्या और दामोदरन रोहित की शादी कोविड काल में हुई थी। इस दौरान सभी ने मास्क पहने हुए थे।

ऐश्वर्या और दामोदरन रोहित की शादी कोविड काल में हुई थी। इस दौरान सभी ने मास्क पहने हुए थे।

जून में रिलीज होगी ‘इंडियन 2’
वर्कफ्रंट पर शंकर की अगली फिल्म ‘गेम चेंजर’ है। इसमें सुपरस्टार राम चरण लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के बाद शंकर की अगली फिल्म ‘इंडियन 2’ इस साल जून में रिलीज होगी। मेकर्स ने हाल ही में इसका पोस्टर रिलीज किया है।

फिल्म 'इंडियन 2' साल 1996 में रिलीज हुई शंकर की ही फिल्म 'इंडियन' की सीक्वल है।

फिल्म ‘इंडियन 2’ साल 1996 में रिलीज हुई शंकर की ही फिल्म ‘इंडियन’ की सीक्वल है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *