29 जून, 2024 से 15 नवंबर,2024 तक शनि कुंभ राशि में ही वक्री चाल चलेंगे. 11 फरवरी, 2024 से 18 मार्च, 2024 के दौरान शनि अस्त रहेंगे, जबकि 18 मार्च, 2024 को शनि उदित होंगे. शनि कर्म भाव का स्वामी है इसलिए शनि के शुभ प्रभाव से साल 2024 में कुछ राशि के लोग मालामाल हो जाएंगे.
Shani Dev 2024 New Year 2024 Saturn Will Make These Zodiac Signs Rich
