ब्रिसबेन41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। टीम ने कंगारुओं को गाबा के मैदान पर 36 साल बाद एक रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराया है। विंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत हासिल की है। इस जीत की इबारत लिखी है गुयाना के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने।
रविवार को इस गेंदबाज ने चोटिल अंगूठे के साथ 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को घुटने टेकने पर विवश कर दिया। एक दिन पहले मिचेल स्टार्क की यार्कर उनके अंगूठे पर लगी और वे पिच पर गिरकर तड़पने लगे। उन्हें मजबूरन रिटायर हर्ट होना पड़ा और कंधे के सहारे मैदान से बाहर लाया गया।
अगले दिन कप्तान ब्रेथवेट ने उन्हें मैच खेलने के लिए मना कर दिया और टेस्ट किट हासिल में छोड़कर आने के लिए कहा। ऐन मौके पर शमर ने जाचरी मैक्कास्की की जर्सी पर टेप लगाकर उतरे और एक के बाद एक 7 विकेट लेकर कंगारुओं से जीत छीन ली।

शनिवार काे मिचेल स्टार्क की यार्कर से शमर के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया था।
2018 में पहली बार देखा इंटरनेट-टीवी
24 साल के शमर जोसेफ 3 बहनों और 5 भाइयों के परिवार में पले-बढ़े हैं। वे गुयाना आईलैंड बाराकारा के एक छोटे से समुदाय से है। यहां लगभग 350 लोग ही रहते हैं। यहां तक केवल नाव के सहारे पहुंचा जा सकता है। बाराकारा में 2018 तक घरों में इंटरनेट और टीवी नहीं था।
पूरे समुदाय के बीच केवल एक ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन था और लैंड-लाइन के अलावा संचार का कोई साधन नहीं था। बाराकारा में केवल एक छोटा स्वास्थ्य केंद्र और एक प्राइमरी स्कूल था, गांव में हाइयर सेकंड्री स्कूल तक नहीं था।

लकड़ी काटकर घर चलते थे शमर, एक्सीडेंट के बाद सिक्योरिटी गार्ड बने
वे एक समय बाराकारा के जंगल से लकड़ी काटकर अपना घर चलाते थे, उनका परिवार लकड़ी ट्रांसपोर्ट का काम करता था। वे जंगल जाते और लकड़ी काटकर लाते थे। एक दिन जब वे पेड़ काट रहे थे, तब पेड़ लगभग उनके ऊपर ही गिरते-गिरते बच गया और उन्होंने यह काम छोड़ दिया।
बेहतर जीवन की खोज में जोसेफ न्यू एम्स्टर्डम शिफ्ट हो गए। जहां उन्हें कंस्ट्रक्शन साइट में मजदूरी का काम मिला। कुछ दिन बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम किया। यहां उन्हें 12 घंटे की शिफ्ट में काम करना पड़ता था। इसी दौरान उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और कुछ समय बाद अपनी पत्नी की सलाह पर जॉब छोड़ दी।

एक साल पहले तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट तक नहीं खेला
जोसेफ ने एक साल पहले तक कोई फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला था। गुयाना के छोटे से गांव से नेशनल लेवल पर तेजी से पहुंचे। शमर ने 9 दिन पहले 17 जनवरी को टेस्ट डेब्यू किया था और डेब्यू सीरीज में ही 13 विकेट झटक लिए। वे प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। जोसेफ पूर्व गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श को आदर्श मानते हैं।
वे लकड़ी काटने के दौरान जंगल में टेप बॉल और कपड़े की बॉल के साथ-साथ नींबू, अमरूद और सेब जैसे फलों से गेंदबाजी करते थे। बाराकारा में इसे जंगल-लैंड क्रिकेट नाम दिया गया।

रोमारियो शेफर्ड ने क्रिकेट से परिचित कराया
वेस्टइंडीज टीम के प्लेयर रोमारियो शेफर्ड न्यू एम्स्टर्डम में जोसेफ के पड़ोसी थे। शेफर्ड ने जोसेफ को गुयाना क्रिकेट टीम से परिचित कराया, जहां जोसेफ गुयाना के हेड कोच एसुआन क्रैंडन और गुयाना टीम के पूर्व कप्तान लियोन जॉनसन सहित अन्य बड़े खिलाड़ियों से जुड़े।
शेफर्ड को गुयाना के पूर्व क्रिकेटर से बिजनेसमैन बने डेमियन वंतुल का भी समर्थन मिला। जोसेफ को गार्ड की नौकरी छोड़कर क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमाने का आश्वासन दिया। जोसेफ ने तुरंत ही शानदार प्रदर्शन किया और डिवीजन 1 क्रिकेट में 6/13 का पहला आंकड़ा दर्ज किया।