दुबई14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ जनवरी माह के लिए ICC के प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। विमेंस कैटेगरी में यह अवॉर्ड आयरलैंड की एमी हंटर को मिला। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को अवॉर्ड विनर्स का ऐलान किया।
24 साल के जोसेफ ने 17 जनवरी को एडिलेड टेस्ट से इंटरनेशनल डेब्यू किया और एक महीने के अंदर ही ICC अवॉर्ड से नवाजे गए। वे गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन से चर्चा में आए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 करोड़ में लिया
जोसेफ इस साल IPL का हिस्सा भी होंगे। 3 दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 3 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मार्क वुड की जगह टीम में शामिल किया है। पूरी खबर

7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को जिताया था गाबा टेस्ट
गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 का टारगेट दिया था और कंगारुओं ने 2 विकेट पर 113 रन बना लिए थे। ऐसे में चोटिल शमार जोसेफ ने 7 ओवर में 6 विकेट झटक लिए और स्कोर 8 विकेट पर 175 रन कर दिया। फिर जोसेफ ने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 10वां झटका भी दिया। साथ ही वेस्टइंडीज को 8 रन से रोमांचक टेस्ट जिता दिया।

पहली बॉल पर लिया था स्मिथ का विकेट
जोसेफ ने इंटरनेशनल डेब्यू पर अपनी पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का विकेट लिया था। साथ ही वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब इस गेंदबाज को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

शमार जोसेफ से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए
गुयाना के सिक्योरिटी गार्ड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

वेस्टइंडीज ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम ने कंगारुओं को ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर 36 साल बाद 8 रन से टेस्ट हरा दिया। विंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत हासिल की। इस जीत की इबारत लिखी गुयाना के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने, जो एक साल पहले तक सिक्योरिटी गार्ड बनकर जीवन गुजार रहे थे। पूरी खबर