Shaitaan box office collection day 9 Ajay Devgn film positive response near 100 crore

Shaitaan Box Office Collection Day 9: आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म शैतान को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी और धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड तो 100 करोड़ का आंकड़ पार कर ही लिया है, अब फिल्म जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली है. 

100 करोड़ क्लब में कब शामिल होगी शैतान?

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9th डे 8.77 करोड़ की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन 93.57 हो जाएगा. फिल्म इसी तरह कमाई करती रही तो जल्द ही 100 करोड़ क्लब में तो एंट्री लेगी ही और वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ का आंकड़ा भी टच कर लेगी. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 125 करोड़ की कमाई कर ली है. शैतान को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि फिल्म की कमाई पर योद्धा और बस्तर जैसी नई रिलीज का भी कोई असर नहीं देखने को मिल रहा. 

बता दें कि शैतान के 9th डे के कलेक्शन को लेकर अभी तक ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की बात करें तो इसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ज्योतिका अजय देवगन की पत्नी के रोल में हैं. वहीं आर माधवन विलेन रोल में हैं. फिल्म को अजय देवग ने प्रोड्यूस किया है. अजय देवगन और आर माधवन की एक्टिंग की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली इस साल की तीसरी फिल्म हैं. इससे पहले दीपिका-ऋतिक की फाइटर और शाहिद कपूर-कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की एंट्री हुई थी.

ये फिल्म 2023 में आई गुजराती वश का हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी एक फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक शख्स अपनी सुपरनैचुरल पावर से बंधक बना लेता है. फिल्म की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें- सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में हिस्सा लेंगी दलजीत कौर? दूसरी टूटी शादी का सच बताएंगी एक्ट्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *