Shaitaan Advance Booking | शुरू हुई ‘शैतान’ की एडवांस बुकिंग, बड़े कारोबार की उम्मीद

शुरू हुई ‘शैतान’ की एडवांस बुकिंग, बड़े कारोबार की उम्मीद

Loading

मुंबई: अजय देवगन की हॉरर मूवी शैतान आगामी 8 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। लंबे अरसे बाद बॉलीवुड में कोई हॉरर फिल्म आ रही है। इसलिए इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस रेस्पॉन्स को देखते हुए ट्रेड ने फिल्म के जबरदस्त कारोबार की उम्मीद जताई है।

रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक ‘शैतान’ के 4115 टिकट बिक चुके हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 से 15 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है। शैतान में। अजय देवगन के साथ साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आएंगी, जबकि अभिनेता आर माधवन निगेटिव किरदार में दिखाई देने वाले हैं। वहीं ‘क्वीन’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके विकास बहल ‘शैतान’ के निर्देशक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *