48 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। हाल ही में उन्होंने रेस्टोरेंट बिजनेस में भी कदम रखा है। एक इंटरव्यू में गौरी ने अपने डेली रुटीन पर बात की। उन्होंने कहा कि वो सिंपल लाइफ जीती हैं पर सुबह जल्दी उठने वाले लोगों में से नहीं हैं। गौरी ने यह भी कहा कि लाइफ में उनके बच्चे ही उनकी प्रायोरिटी हैं।

इससे पहले गौरी ने अपनी बुक माय लाइफ इन डिजाइन में भी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।
गौरी बोलीं- बच्चे मेरी प्रायोरिटी हैं
कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में गौरी ने कहा, ‘मैं जल्दी उठने वाले लोगों में से नहीं हूं। चूंकि हमारे घर में काफी रात तक सभी जागते रहते हैं तो मैं सुबह 10 बजे तक उठती हूं। मॉर्निंग कॉफी लेने के बाद मैं जिम जाती हूं, लंच करती हूं और अपने काम करती हूं। बच्चे मेरी प्रायोरिटी हैं तो अबराम 3 बजे तक घर आ जाते हैं और लंच करते हैं। फिर मैं उनके साथ वक्त बिताती हूं। फिर वापस थाेड़ा काम करने जाती हूं और डिनर टाइम तक घर वापस आ जाती हूं।’

बेटे अबराम के साथ यह तस्वीर, गौरी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।
शाहरुख टोटली नाइट पर्सन हैं: गौरी
वहीं शाहरुख के बारे में बात करते हुए गौरी ने कहा कि वो टोटली नाइट पर्सन हैं। ऐसा वो खुद कई बार कह चुके हैं और मानते भी हैं। दिल्ली की रहने वाली गौरी ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि वो शुरुआत में मुंबई की लाइफ की आदी नहीं थीं पर धीरे-धीरे जब शाहरुख सुपरस्टार बने और कपल ने मुंबई में अपना घर ‘मन्नत’ बनाया। उसके बाद गौरी को मुंबई से प्यार हो गया।

गौरी और शाहरुख एक दूसरे को स्कूल-कॉलेज के दिनों से जानते थे।
गौरी और शाहरुख खान ने 32 साल पहले अक्टूबर 1991 में शादी की थी। दोनों तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के पैरेंट्स हैं।