Site icon News Sagment

Shahid Kapoor’s wife Mira reached the party in a glamorous look. | शाहिद कपूर की वाइफ मीरा ग्लैमरस लुक में पार्टी पहुंचीं: मुंबई एयरपोर्ट पर सनी देओल कैप लगाए दिखे; विक्रांत मैसी भी बैग लिए स्पॉट हुए

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीती रात मुंबई के ‘जीजी’ रेस्टोरेंट में एक पार्टी रखी गई। ‘जीजी’ बांद्रा वेस्ट में लोकेटेड एक पॉपुलर रेस्टोरेंट है, जो कि अपनी जापानी क्विजीन के लिए मशहूर है। इस रेस्टोरेंट में अक्सर बी-टाउन सेलेब्स को स्पॉट किया जाता है। आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप मरून फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहने रेस्टोरेंट जाते स्पॉट हुईं।

मीरा राजपूत व्हाइट शर्ट और ब्लैक शिमर स्कर्ट में नजर आईं। रसिका दुग्गल, टिस्का चोपड़ा ‘जीजी’ रेस्टोरेंट के बाहर पोज देती दिखीं।

मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेब्स स्पॉट किए गए
सनी देओल मुंबई एयरपोर्ट पर कैप लगाए नजर आए। एक्टर कैजुअल लुक में दिखे। सनी देओल की पिछले साल ‘गदर 2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया था। बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी भी रेड टी-शर्ट पहने स्पॉट किए गए।

विक्रांत मैसी हाथों में बैग लिए, कैप लगाए दिखे। बता दें, हाल ही एक्टर एक बच्चे के पिता बने हैं। विक्रांत और उनकी वाइफ शीतल ने बच्चे के जन्म की खुशी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। पिछले साल विक्रांत मैसी की फिल्म ’12th फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। इस फिल्म को फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
फोटोज देखें..

मीरा राजपूत ग्लैमरस लुक में नजर आईं।

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी स्पॉट की गईं

रसिका दुग्गल को ‘मिर्जापुर’ के ‘बीना त्रिपाठी’ के किरदार के लिए खूब प्रशंसा मिली। उन्होंने ‘हामिद’, ‘ह्यूमरसली योर्स’, ‘मंटो’, ‘किस्सा-किस्सा’, ‘दिल्ली क्राइम’ जैसे प्रोजेक्ट्स में भी बेहतरीन काम किया है।

टिस्का चोपड़ा भी खूबसूरत अंदाज में नजर आईं।

पिछले साल रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने जबरदस्त कलेक्शन किया था।

मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विनर थे।

पिछले साल रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ’12th फेल’ ने फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता।

Exit mobile version