- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Shah Rukh Khan; Shah Rukh Khan Signature Pose With Meg Lanning; Harmanpreet Kaur| Sourav Ganguly | Smriti Mandhana
बेंगलुरु1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड के बादशाह के नाम से मशहूर शाहरुख खान और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग गुरुवार को मैदान पर शाहरुख का सिग्नेचर स्टेप करते नजर आए। दोनों स्टार विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की ओपनिंग सेरेमनी के रिहर्सल पर मिले थे।
WPL ने गुरुवार को सोशल मीडियो में एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में शाहरुख लैनिंग को अपना सिग्नेचर स्टेप सिखाते नजर आए। वे भारतीय लीग में हिस्सा ले रही भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और मेग लैनिंग साथ दिखे।

WPL सीजन-2 की ओपनिंग से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और मेग लैनिंग एक साथ।
ओपनिंग सेरेमनी में सिद्धार्थ, कार्तिक और शाहरुख की परफॉर्मेंस
लीग की सेरेमनी सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन और शाहरुख खान परफॉर्म कर सकते हैं। इनके अलावा, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, कृति सेनन और हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों भी मंच पर नजर आएंगे। पूरी खबर

आज MI-DC के बीच ओपनिंग मैच
विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज शुक्रवार को बेंगलुरु में होगा। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच से पहले शाम 6:30 बजे होगा। पूरी खबर

WPL के दूसरे सीजन के सभी 22 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे। दोनों ही शहरों में 11-11 मैच खेले जाएंगे।
शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे सभी मुकाबले
WPL के सीजन-2 में 23 फरवरी से 4 मार्च तक शुरुआती 11 मुकाबले बेंगलुरु में होंगे। इसके बाद 5 से 17 मार्च तक बाकी 11 मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे। एक दिन में एक ही मैच होगा और सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच दिल्ली में आखिरी लीग मैच होगा। 14 और 16 मार्च को एक-एक दिन का ब्रेक रहेगा। जबकि 15 मार्च को एलिमिनेटर और 17 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी
WPL के दूसरे सीजन में भी 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 लीग मैच खेलेंगी। लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच दिल्ली में एलिमिनेटर खेला जाएगा। इसे जीतने वाली टीम 17 मार्च को पहले नंबर पर रहने वाली टीम के खिलाफ फाइनल खेलेगी।
मुंबई ने दिल्ली को हराकर जीता था सीजन-1 का खिताब
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन 2023 में 4 से 26 मार्च के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर और दिल्ली की मेग लेनिंग ने की थी। पहले सीजन में 5 टीमों ने हिस्सा लिया था, दूसरे सीजन में भी 5 ही टीमें हिस्सा लेंगी।

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराते हुए पहले सीजन का खिताब जीता।