1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इस महीने की शुरुआत में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड से तीनों खान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। सेरेमनी के दूसरे दिन शाम को हुए फंक्शन में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने मिलकर RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ पर डांस किया था।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें तीनों एक्टर्स की पूरी परफॉर्मेंस और साथ ही इससे पहले किया गया उनका फनी एक्ट भी सामने आया है।

स्टेज पर नाटू-नाटू गाने पर डांस करते शाहरुख, सलमान और आमिर खान।
किस गाने पर परफॉर्म करेंगे इस पर हुई बहस
वायरल हुए इस वीडियो में तीनों खान एक फनी एक्ट करते नजर आए। तीनों परफॉर्म करने से पहले इस बात पर बहस कर रहे हैं कि वो किसके गाने पर परफॉर्म करेंगे। सलमान कहते हैं कि उनका गाना ‘हुड़ हुड़ दबंग’ बजाया जाएगा तो वहीं शाहरुख कहते हैं कि तीनों उनके गाने ‘बेशर्म रंग’ पर परफॉर्म करेंगे।

इस बीच शाहरुख और सलमान एक दूसरे से बहस करने लगे और आमिर ने उनका बचाव किया।
बीच-बचाव में आते हैं आमिर
इसी बीच दोनों के बीच बहस हो जाती है और बीच-बचाव के लिए आमिर आते हैं। आमिर कहते हैं, ‘अरे तुम दोनों फिर से लड़ रहे हो। शाहरुख और सलमान लड़ रहे हैं वो भी अंबानी पार्टी में। तुम दोनों का ही गाना नहीं होगा। मेरा गाना होगा।’

फनी एक्ट के दौरान शाहरुख और सलमान ने आमिर का मजाक भी उड़ाया।
शाहरुख ने राम चरण को स्टेज पर बुलाया
हालांकि, अंत में तीनों डिसाइड करते हैं कि जो गाना उनके लिए होस्ट नीता और मुकेश अंबानी ने चुना होगा वो उसी पर डांस करेंगे। अंत में तीनों ने मिलकर फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ पर डांस किया। बाद में जब नीता ने अनाउंस किया राम चरण भी इस इवेंट में आए हैं तब शाहरुख ने एक्टर को स्टेज पर बुलाया और तीनों खान ने उनसे फिल्म के गाने का सिग्नेचर स्टेप सीखा।

तीनों खान की इस परफॉर्मेंस को अंबानी फैमिली ने भी खूब एंजॉय किया।
3 दिन चली प्री-वेडिंग सेरेमनी में रिहाना और एकॉन ने किया था परफॉर्म
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुई थी। इस सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना और एकॉन ने परफॉर्मेंस दी। वहीं बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रम्प जैसे इंटरनेशनल गेस्ट शामिल हुए थे।
कई राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस सेरेमनी में नजर आए थे। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ग्रुप परफॉर्मेंस ने सुर्खियां बटोरी थीं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर थिरके थे।
इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
अंबानी प्री-वेडिंग पार्टी में शाहरुख के मजाक पर बवाल:एक्टर ने स्टेज से रामचरण को इडली कहकर पुकारा, मेकअप आर्टिस्ट ने किया विरोध

जामनगर में तीन दिनों तक चले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख साउथ के पूरी खबर यहां पढ़ें…
धीरूभाई अंबानी के जन्मस्थान चोरवाड़ पहुंचे अनंत-राधिका:प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद पहली बार गांव गए, दादी कोकिलाबेन भी साथ रहीं

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मंगलवार को धीरूभाई अंबानी के जन्मस्थान चोरवाड़ पहुंचे। उनके साथ अनंत की दादी कोकिलाबेन अंबानी भी थीं। प्री-वेडिंग पूरी खबर यहां पढ़ें…