Shabana Azmi In Lahore 1947 | सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ में शबाना आजमी की एंट्री, पहली बार साथ काम करेंगे दोनों

Shabana

Loading

मुंबई: आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर के तले बन रही ‘लाहौर 1947’ को लेकर एक के बाद एक नए अपडेट सामने आ रहे हैं। खबर है अब इस फिल्म में एक्ट्रेस शबाना आजमी की भी एंट्री हो गई है। अपने पूरे करियर के दौरान शबाना आजमी पहली बार सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। निर्देशक राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी एक अहम किरदार निभाएंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लाहौर 1947’ के लिए शबाना आजमी से बातचीत की जा रही है। इस फिल्म में शबाना आजमी एक हिंदू महिला का किरदार निभाने जा रही हैं। वह मार्केट में अपनी पुरानी हवेली के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि ‘लाहौर 1947’ में शबाना आजमी की एंट्री को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।

‘लाहौर 1947’ एक ऐसी फिल्म में जिसके लिए सनी देओल ने काफी अरसे बाद अपने दो कट्टर दुश्मनों से हाथ मिलाया है। संतोषी और सनी करीब 27 साल बाद एक साथ काम करेंगे। दोनों की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को ‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। आमिर खान और सनी में भी कभी नहीं बनी। लेकिन इस फिल्म के लिए दोनों ने अपने मतभेद भूलकर एक साथ आने का फैसला किया है।

सनी देओल ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। बड़े पर्दे के बाद अब इस फिल्म ने ओटीटी पर भी धमाल मचा दिया। ‘गदर 2’ को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *