
SFI Workers Protest
– फोटो : ANI
विस्तार
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को रविवार की शाम मट्टनूर में काले झंडे दिखाए। इसके बाद एसएफआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।
राज्यपाल को दिखाए गए काले झंडे
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से वायनाड की तरफ जा रहे थे। दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद अजीश के परिवार से मिलने जा रहे थे, जिन्हें जंगली हाथियों ने मार दिया था। वायनाड की तरफ जाने के दौरान राज्यपाल को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।
मट्टनूर शहर में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हिरासत में लिए गए एसएफआई के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस वाहन को रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह प्रदर्शन सोमवार तक जारी रहेगा।