
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक ट्रेंडसेटर हैं. वह जो भी पहनती है, लड़कियां उन्हें फॉलो करती हैं. हाल ही में उन्हें इस आइस ब्लू कलर के सेक्विन क्रॉप-टॉप और स्कर्ट में देखा गया. स्कर्ट की थाई-हाई स्लिट और कमर पर लगी सांप वाली एक्सेसरी मुख्य आकर्षण है.

अगला नंबर है बेबो यानी करीना कपूर का, जो एक फैशनिस्टा हैं और सिंपल जीन्स टी-शर्ट भी पहनती हैं, तो वो फैशन बन जाता है. उन्होंने भी इस तस्वीर में मनीष मल्होत्रा लेबल से ब्लैक सेक्विन साड़ी पहनी है, जो कॉकटेल पार्टियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसे उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के फंक्शन के दौरान पहना था.

अब बात करते हैं कृति सेनन की, जिन्होंने सेक्विन गेम को एक लेवल ऊपर उठाते हैं पैंटसूट को चुना है. एक मैगज़ीन फोटोशूट के लिए उन्होंने सेक्विन्ड को-ऑर्ड पैंटसूट को चुना.

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ अब एक एंटरप्रेन्योर भी हैं, और वो अपने इस लुक से आपको बता रही हैं कि बिजनेस पार्टी हो, तो आप खुद को फॉर्मल रखते हुए भी कैसे ग्लिटरी दिख सकती हैं. उन्होंने सेक्विन स्कर्ट के साथ शर्ट और टाई को मैच किया है.

सारा अली खान, जो पहले से ही अपने अतरंगी लेकिन स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने सेक्विन्ड बॉडीकॉन गाउन को चुना है.एक अवॉर्ड नाइट के लिए उन्होंने इस लुक को कैरी किया, जिसमें वे आकर्षक और ग्लैमरस लग रही हैं.

वहीं, श्रीदेवी की छोटी बेटी और आर्चीज एक्ट्रेस खुशी कपूर ने भी सेक्विन के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए, लेसी बॉडीकॉन मिनी ड्रेस पहन रखा है.
Published at : 30 Mar 2024 09:09 PM (IST)