Senior Congress Leader Told High Command Congress Alliance With Aap Is Important In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

Senior Congress leader told high command Congress alliance with AAP is important in Punjab

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन के मुद्दे पर हाल ही में कांग्रेस हाईकमान की ओर से बुलाई गई बैठक में अंदरखाते जो कुछ हुआ, उससे पंजाब कांग्रेस में खलबली मच गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार पंजाब इकाई के एक वरिष्ठ नेता जोकि बाकी नेताओं की तरह ही आप के गठबंधन का खुले तौर पर विरोध करते रहे हैं, ने हाईकमान को बताया है कि पंजाब में कांग्रेस के लिए आप से गठबंधन करना बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्होंने हाईकमान के सामने कई ठोस कारण भी गिनाए हैं।

हालांकि संबंधित नेता ने अपनी बात काफी गुपचुप तरीके से हाईकमान तक पहुंचाई लेकिन पंजाब के बाकी कांग्रेस नेताओं को इसकी भनक लग ही गई। नतीजतन एक बड़े गुट ने लामबंदी शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने वाले कांग्रेस नेता ने बताया कि कुछ मौजूदा और पूर्व विधायकों समेत 20 नेता एकमत हो चुके हैं कि अगर आप से गठबंधन के बारे में हाईकमान ने उनकी राय लिए बिना कोई फैसला लिया तो पार्टी को अलविदा कहने जैसा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को गुमराह करके जिस तरह अंदरखाते साजिश रची गई, उसकी जानकारी अब पंजाब इकाई के सभी सदस्यों तक पहुंच गई है। हाईकमान के समक्ष आप से गठबंधन का पक्ष लेने वाले नेता का नाम बताने से इन्कार करते हुए उन्होंने इतना ही कहा कि किन नेता ने यह दोहरी चाल चली है, उसका नाम सभी सदस्यों को पता चल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *