
टीवी में ‘नागिन’ के किरदार में भले ही आज मौनी रॉय और तेजस्वी प्रकाश का नाम पहले आता हो, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे पहले सीमा कपूर ने ‘नागिन’ बनकर लोगों के दिलों में जगह बनाई थी.

सीमा कपूर को ‘नागिन’ के किरदार में दर्शकों ने काफी पसंद किया था, इसके अलावा एक्ट्रेस अपने पहले शो ‘किस्मत’ से घर-घर में मशहूर हो गई थी.

सीमा कपूर पेशे से एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढाव भरी रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे राज खोल दिए.

सीमा कपूर ने बताया कि, ‘जब वह छोटी थीं, तो तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. तलाक के बाद से ही वह अपनी मां के साथ रहती थीं. सीमा ने खुलासा किया कि बचपन में मां की तरफ से उनके साथ चाइल्ड अब्यूज हुआ है.’

टीवी शो नागिन फेम एक्ट्रेस ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि, ‘मेरी मां मुझे और मेरे भाई-बहनों को बहुत ज्यादा टॉर्चर करती थीं.

आगे सीमा ने खुलासा करते हुए कहा कि, ‘मैं 15 साल की थी तो एक 35 साल के बिजनेसमैन से मुझे प्यार हो गया था. तब मैं बहुत छोटी थी, उन्होंने मुझे बड़े अच्छे से ट्रीट किया था. लेकिन जब मुझे पता चला कि उन्होंने मुझे धोखा दिया है तो मैंने सुसाइड करने की कोशिश की थी.’

एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘जिस इंसान से मुझे प्यार हुआ था वो मुझसे 5 साल बड़े थे, लेकिन मुझे इस बात का बाद में पता चला कि वह एक शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी, ये सब जानकर मैं अंदर से काफी टूट गई थीं.’
Published at : 14 Mar 2024 08:16 AM (IST)
Tags :