see design interior engine and price details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

भारत में पॉपुलर कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आखिरकार अपनी मोस्ट अवेटेड हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि पहले ही हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट से शुरू हो चुकी है। भारतीय सड़कों पर इसकी टेस्टिंग काफी लंबे समय से चल रही थी। हुंडई की एसयूवी में आपको लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी के साथ 70 से अधिक एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। हुंडई क्रेटा लगातार अपने सेगमेंट की बिक्री में टॉप पर बनी हुई है। हुंडई क्रेटा को ग्राहक 10.99 लाख रुपये (एक्स–शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए आज जानते हैं पुरानी हुंडई क्रेटा और लॉन्च हुई नई क्रेटा के अंतर को विस्तार से।

डिजाइन: न्यू क्रेटा Vs पुरानी क्रेटा

नई लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा डिजाइन के मामले में अपनी ग्लोबल एसयूवी की तरह दिखती है। नई लॉन्च हुई क्रेटा में C–साइज के DRL दिए गए हैं। इसका लुक बहुत पोलराइजिंग है। हुंडई की नई क्रेटा में लाइटबार और स्क्वेयर शेप्ड हैंडलैंप दिया गया है। कार के किनारों का लुक पुरानी क्रेटा जैसा ही है लेकिन पिछला हिस्सा लाइट बार के साथ बिल्कुल नया है।

इंटीरियर: न्यू क्रेटा Vs पुरानी क्रेटा

नई हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को 10.25 इंच की टचस्क्रीन के साथ एक नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा, हुंडई ने नई क्रेटा में पुरानी क्रेटा के अलावा भी कुछ नए फीचर्स जोड़ दिए हैं। इसमें वॉइस इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, कूल्ड सीटें, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल डायल, ADS लेवल 2 फीचर्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8–स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है।

इंजन: न्यू क्रेटा Vs पुरानी क्रेटा

हुंडई की पुरानी क्रेटा में ग्राहकों को 1.4 लीटर टर्बो और 1.5 लीटर NA पेट्रोल प्लस डीजल इंजन मिलता था। अब ग्राहकों को अधिक पावर और टॉर्क के साथ एक नया 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है। हालांकि, 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल में ग्राहकों को केवल ऑटोमेटिक ऑप्शन मिलता है। इसमें मैनुअल का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

कीमत: न्यू क्रेटा Vs पुरानी क्रेटा

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के बेस वैरिएंट (1.5 लीटर MPi पेट्रोल) की कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट (1.5 लीटर U2 CRDi डीजल) के लिए 19,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जबकि पुरानी क्रेटा की कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *