चंद्रबाबू नायडू और अमित शाह
– फोटो : एएनआई
विस्तार
आंध्र प्रदेश में भाजपा और टीडीपी के बीच सीट बटवारे पर अंतिम मुहर लग गई है। इसके अनुसार, भाजपा लोकसभा की छह तो वहीं, विधानसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसके अलावा, टीडीपी 17 लोकसभा तो 144 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। भाजपा और टीडीपी के अलावा गठबंधन में शामिल जनसेना राज्य की दो लोकसभा सीटों और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सीट साझेदारी पर अंतिम मुहर लगने के बाद, टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू ने ट्वीट कर कहा कि अमरावती में आज भाजपा, टीडीपी और जेएसपी ने एक मजबूत सीट-बंटवारे का फार्मूला बना। आंध्र प्रदेश के लोग अब हमारे राज्य को पुनः प्राप्त करने और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने की दहलीज पर खड़े हैं।
शनिवार को तीनों पार्टी प्रमुख ने की गठबंधन की घोषणा
गौरतलब है कि हाल ही में आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जन सेना पार्टी (जेएसपी) के बीच गठबंधन पर मुहर लगी थी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड़्डा, पूर्व सीएम और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और जनसेना नेता पवन कल्याण की तरफ से शनिवार को जारी साझा बयान में इसकी पुष्टि की गई थी। बयान में कहा गया था कि सीट बंटवारे की रूपरेखा अगले एक-दो दिनों में तय कर ली जाएगी। संभावना जताई गई थी कि बीजेपी-जेएसपी को आठ लोकसभा और 30 विधानसभा सीट मिल सकती हैं। जबकि टीडीपी बाकी 17 लोकसभा और 145 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।
बीजद के साथ भी गठबंधन पर चर्चा
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने गठबंधन दल एनडीए का कुनबा बढ़ाने में जुटी है। इस बीच, खबर आई थी कि भाजपा और ओडिशा के सत्तारूढ़ दल बीजद के बीच भी गठबंधन हो सकता है। हाल ही में दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच नई दिल्ली में बैठक हुई थी। बैठक में बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने वीके पांडियन और संगठन सचिव प्रणप प्रकाश दास को भाजपा के साथ चर्चा करने नई दिल्ली भेजा था। हालांकि, बैठक के एक दिन बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन सामल ने गठबंधन की चर्चाओं पर रोक लगाते हुए कहा कि हमारे बीच गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है। भाजपा राज्य की सभी विधानसभा और लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।