
पंजाब-हरियाणा में स्कूल बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर सरकार ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। पंजाब में प्राइमरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी 15 जनवरी से 20 जनवरी तक बढ़ा दी है। हालांकि बारहवीं तक की बाकी कक्षाओं के लिए सोमवार 15 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे। इन कक्षाओं के लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। वहीं हरियाणा में प्राइमरी से लेकर नौवीं और 11वीं तक के छात्रों की छुट्टी रहेगी। केवल 10वीं और 12वीं के छात्रों को पहले की भांति स्कूल जाना होगा।
