Helpline Numbers: अपने तमाम खास लोगों के नंबर हम स्पीड डायल में रखते हैं और कोशिश करते हैं कि उनका हर नंबर सेव रहे. कुछ लोग ऐसे नंबर्स को भी सेव करते हैं, जिनकी जरूरत पड़ने पर वो मदद लेते हैं. इनमें पुलिस से लेकर तमाम विभागों के नंबर हो सकते हैं. आज हम आपको तीन ऐसे नंबर बताने जा रहे हैं, जो आपके मोबाइल फोन में जरूर सेव होने चाहिए. आपको इन नंबरों की जरूरत कभी न कभी पड़ जाएगी, इसीलिए आज ही इन्हें अपने फोन में सेव करके रख लें.
ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत वाला नंबर
आजकल हर काम डिजिटली होता है, फिर चाहे किसी को पैसे भेजने हों या फिर कोई टीवी या फ्रिज ऑर्डर करना हो, हर चीज की पेमेंट ऑनलाइन की जाती है. इसी का फायदा ऑनलाइन ठगी करने वाले भी उठाते हैं, जिन्हें हम साइबर क्रिमिनल कहते हैं. हर दूसरे शख्स के साथ कभी न कभी ऐसा फ्रॉड हो ही जाता है. ऐसे में आपके मोबाइल में 1930 नंबर जरूर सेव होना चाहिए. जिससे आप ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं. ये साइबर फ्रॉड की हेल्पलाइन है.
शॉपिंग के दौरान फ्रॉड
आमतौर पर देखा गया है कि शॉपिंग के दौरान कई तरह के फ्रॉड किए जाते हैं, दुकानदार कई बार एक्पायरी चीजें दे देते हैं, वहीं कुछ एमआरपी से ज्यादा दाम पर चीजों को बेचते हैं. ऐसे में आप अपने मोबाइल में 1915 नंबर को सेव करके रखें. ये नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर है, जिसमें आप किसी भी दुकानदार या स्टोर की शिकायत कर सकते हैं.
घूस लेने की शिकायत
अक्सर देखा गया है कि जब भी आप कोई काम करवाने सरकारी दफ्तर जाते हैं तो वहां पर रिश्वत मांगी जाती है, बिना इसके कई काम नहीं हो पाते हैं. ऐसे में आप इसकी शिकायत 1064 पर कर सकते हैं. ये एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर है, जिसे आज ही आप अपने मोबाइल पर सेव कर लें. जरूरत पड़ने पर ये नंबर आपके काम आएगा.
ये भी पढ़ें – घर पर सफाई करते हुए मिल गया है दो हजार रुपये का नोट तो परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे होगा एक्सचेंज