Saudi Arabia Launches Unified Visa Platform KSA Visa Indian Haj Pilgrims Will Get Benefits

Saudi Arabia: सऊदी अरब ने हज, उमराह या घूमने जाने के लिए KSA Visa नामक एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इसे वीजा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए लॉन्च किया गया है. यह प्लेटफॉर्म 30 से अधिक मंत्रालयों, अधिकारियों और निजी क्षेत्र के संगठनों से जुड़ा हुआ है. यह सऊदी हज और उमराह मंत्री तौफिग बिन फौजान अल-रबिया की भारत यात्रा के कुछ हफ्तों बाद आया है. इस कदम से भारत के हज यात्रियों को लाभ होने की उम्मीद है. 

एक स्थानीय आउटलेट ने दावा किया है कि इस साल 20 लाख भारतीय तीर्थयात्रियों के हज के लिए सऊदी अरब जाने की उम्मीद है. KSA Visa उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध वीज़ा की पहचान करने में मदद करने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी (एआई) का उपयोग करता है. सर्च इंजन में मौजूद सेंट्रलाइज सिस्टम यूजर्स को डिटेल गाइडेंस प्रदान करता है. यह प्लेटफॉर्म यह भी बताएगा कि वीजा के लिए किन चीजों की जरूरत है और वीजा के लिए कैसे आवेदन करना है. इसमें वीजा को दोबारा जारी कराने की भी सुविधा होगी. यह नया प्लेटफॉर्म मंगलवार (19 दिसंबर) को रियाद में डिजिटल सरकारी फोरम में लॉन्च किया गया.

पर्यटकों को बढ़ाने का लक्ष्य 

सऊदी का यह कदम पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और 2030 तक पर्यटक लक्ष्य को 150 मिलियन करने की योजना हिस्सा है. सऊदी गजट ने कहा कि देश ने वर्ष 2023 के दौरान 18.6 मिलियन से अधिक वीजा जारी किए हैं. हालांकि सऊदी ने डिजिटल वीजा जारी करने की अवधि को घटाकर 60 सेकंड कर दिया है.

सऊदी के मंत्री ने भारत दौरे पर दिया था आश्वासन 

गौरतलब है कि सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-राबिया हाल ही में भारत दौरे पर आये हुए थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय तीर्थयात्रियों की मेजबानी के लिए व्यापक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही थी. भारत दौरे पर ही उन्होंने कहा था कि उमराह वीजा 90 दिनों के लिए वैध है और वीजाधारकों को सऊदी अरब के किसी भी शहर में रहने और यात्रा करने की अनुमति देता है.

ये भी पढ़ें: इस देश में मिलेगी भारतीय कामगारों को नौकरी, पाकिस्तानियों की ‘नो एंट्री’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *