Sara Ali Khan opens up about being questioned for ‘surname’, says she was ‘born to a secular family in a sovereign, democratic republic’ | सारा अली खान को ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता: बोलीं- मेरा जन्म सेक्युलर फैमिली में हुआ है, सफाई देना जरूरी नहीं समझती

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Sara Ali Khan Opens Up About Being Questioned For ‘surname’, Says She Was ‘born To A Secular Family In A Sovereign, Democratic Republic’

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सारा अली खान को धार्मिक टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ता। सारा ने कहा कि उनका जन्म सेक्युलर फैमिली में हुआ है। वो सारे धर्मों का सम्मान करती हैं। अगर कोई उनकी धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाता है तो वो ऐसे लोगों को तवज्जो नहीं देतीं।

सारा ने यह भी कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके खान सरनेम को लेकर सवाल क्यों उठाता है। सारा का कहना है कि वो बेवजह के कॉमेंट्स करने से बचती हैं। हालांकि उनके सामने कोई अन्याय होगा तो वो इसे सहेंगी भी नहीं। बता दें, सारा अली खान कई बार मंदिर में जाने के लिए कट्टरपंथियों के निशाने पर रहती हैं।

मैं जवाब देना जरूरी नहीं समझती
सारा अली खान ने Galatta India से कहा- मेरा जन्म एक लोकतांत्रिक और संप्रभु देश के अंतर्गत आने वाले सेक्युलर फैमिली में हुआ है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरी धार्मिक मान्यता के बारे में क्या सोचता है। मैं उन्हें जवाब देना भी जरूरी नहीं समझती। मैं बिना मतलब का इश्यू भी नहीं बनाती।

फिल्में नहीं चलती सिर्फ तब ही बुरा लगता है
सारा ने कहा कि उन्हें बुरा तब लगता है, जब उनकी फिल्में नहीं चलतीं। जब लोगों को उनका काम पसंद नहीं आता। सारा ने कहा- मेरे खाने-पीने, घूमने-फिरने या फिर मेरे रिलिजियस बिलीफ का संबंध सिर्फ मुझसे है। मैं क्या करती हूं, कहां जाती हूं, यह मेरा खुद का फैसला है। मैं इसके लिए कभी किसी के सामने सफाई देने नहीं जाऊंगी।

कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं सारा
सारा अली खान कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर रही हैं। वो आए दिन मंदिरों का दर्शन करती रहती हैं। पिछले साल वो कई बार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं। इसके अलावा केदारनाथ और अमरनाथ भी दर्शन करने गई थीं। इस दौरान उनके वीडियोज पर हेट कॉमेंट्स आए थे।

सारा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्म मर्डर मुबारक की वजह से सुर्खियों में हैं। 21 मार्च को उनकी एक और फिल्म ऐ वतन मेरे वतन आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *