sara ali khan angry on paparazzi ask them to not captured her for giving food to poor people | मंदिर के बाहर गरीबों को खाना बांटते हुए पैपराजी पर भड़कीं सारा अली खान, कहा

Sara Ali Khan Angry On Paparazzi: सारा अली खान बॉलीवुड की उन सेलिब्रिटीज में से एक हैं जो पैपराजी की फेवरेट हैं. सारा जहां जाती हैं पैपराजी वहां पहुंच जाते हैं. सारा की खास बात है कि वो कभी कैमरा से छुपती नहीं है. मगर इस बार सारा जहां गईं वहां पैपराजी को देखकर उन्हें गुस्सा आ गया और वो उनपर भड़क गईं. सारा का पैपराजी पर भड़कते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. सारा हाल ही में गरीबों को खाना बांटने के लिए गई थीं. जहां पर उन्हें खाना बांटता देख पैपराजी आ गए और उनकी वीडियो बनाने लगे. जो उन्हें पसंद नहीं आया और वो भड़क गईं.

सारा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सड़क किनारे बैठे गरीबों को खाना बांटती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि वो पैपराजी से पहले रिक्वेस्ट कर रही हैं कि वो वीडियो ना बनाएं.

सारा को आया गुस्सा
वीडियो में सारा गुस्से में कहा रही हैं ‘प्लीज मत करो. मैं आप लोगों से विनती करके थक गई हूं.’ पैपराजी को देखकर सारा का गुस्सा साफ उनके चेहरे पर नजर आ रहा है. जब वो लोग नहीं मानते हैं तो वो खाना बांटकर गुस्से में अपनी कार के पास चली जाती हैं.


सारा की बुआ ने किया रिएक्ट
वायरल हो रहे वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘प्लीज उन्हें प्राइवेसी दो.’ सारा की बुआ ने लिखा- ‘मैं बिना पैपराजी को बुलाए हर शनिवार ये करती हूं, इसे रिकॉर्ड मत करो. कारण से दूर ले जाता है. वह यही कहने की कोशिश कर रही है.’

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की बैक टू बैक दो फिल्में रिलीज हुई हैं. दोनों ही फिल्मों में सारा की तारीफ हुई है. सारा की पहले मर्डर मुबारक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. उसके बाद सारा की ए वतन मेरे वतन एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सारा का किरदार बिल्कुल अलग था. इस फिल्म के लिए सारा की खूब तारीफ हुई है.

ये भी पढ़ें: Watch: अली फजल को छोड़ ये किस शख्स संग ऋचा चड्ढा ने की ‘आंखों की गुस्ताखियां’, मजेदार वीडियो देख हंसी आ जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *