Sanjay Leela Bhansali celebrated his 61st birthday | संजय लीला भंसाली ने मनाया अपना 61वां जन्मदिन: रणबीर और आलिया एक-साथ मौके पर पहुंचे, विक्की कौशल, रानी मुखर्जी समेत अन्य सेलेब्स भी आए नजर

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संजय लीला भंसाली ने बीती रात अपना 61वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ पहुंचे। रानी मुखर्जी भी स्ट्राइप्ड शर्ट और जींस पहने गाड़ी के अंदर स्पॉट हुईं। विक्की कौशल भी ऑलिव ग्रीन टी-शर्ट में नजर आए।

इन सितारों के अलावा संजय लीला भंसाली की आने वाली सीरीज ‘हीरामंडी’ की कास्ट भी फिल्म मेकर के बर्थडे पर पहुंचती दिखाई दी। जहां एक ओर व्हाइट नेट आउटफिट में संजीदा शेख दिखीं, तो वहीं दूसरी ओर मल्टीकलर आउटफिट में ऋचा चड्ढा भी नजर आईं। बता दें, प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद ये ऋचा की पहली पब्लिक अपीयरेंस है।
फोटोज देखें..

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे।

फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर-आलिया के साथ विक्की कौशल भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर-आलिया के साथ विक्की कौशल भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

संजीदा शेख, संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में दिखेंगी।

संजीदा शेख, संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में दिखेंगी।

ऋचा चड्ढा प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस देती दिखीं।

ऋचा चड्ढा प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस देती दिखीं।

अदिति राव हैदरी भी संजय लीला भंसाली के जन्मदिन के मौके पर स्पॉट की गईं।

अदिति राव हैदरी भी संजय लीला भंसाली के जन्मदिन के मौके पर स्पॉट की गईं।

ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली जल्द ही ‘हीरामंडी’ के जरिए पाकिस्तान के रेड लाइट एरिया की असलीयत दुनिया के सामने लाएंगे। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जैसी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी। ‘हीरामंडी’ से भंसाली ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *