sanjay dutt romantic dance video with wife maanayata kises her on forehead users says meko laga madhuri dixit hai | संजय दत्त का पत्नी संग डांस करते हुए रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले

Sanjay Dutt Romantic Video: संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता और बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. वो उनके साथ आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. संजय दत्त पत्नी मान्यता के साथ हाल ही में किसी के संगीत फंक्शन में गए थे जहां से दोनों का एक रोमांटिक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

संजू बाबा और मान्यता रोमांटिक डांस करते हुए बहुत प्यारे लग रहे हैं. वीडियो में दोनों संजय दत्त की फिल्म वास्तव के गाने मेरी दुनिया है पर स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों रोमांटिक डांस करते हैं और लास्ट में संज दत्त पत्नी मान्यता के माथे पर किस करते हैं. जिसे देखकर वहां ऑडियन्स में बैठे लोग हूटिंग करने लगते हैं. संजय दत्त और मान्यता का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

संजय दत्त का पत्नी संग डांस करते हुए रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- 'मुझे तो ये माधुरी लगी


संजय दत्त का पत्नी संग डांस करते हुए रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- 'मुझे तो ये माधुरी लगी

फैंस को लगी माधुरी दीक्षित

संजय दत्त और मान्यता के डांस वीडियो को जहां एक तरफ खूब पसंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पहले लुक में तो माधुरी लगी थी. दूसरे ने लिखा- मुझे लगा माधुरी दीक्षित है. वहीं एक ने लिखा- दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.

संजय दत्त का पत्नी संग डांस करते हुए रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- 'मुझे तो ये माधुरी लगी

बता दें संजय दत्त और मान्यता ने ये परफॉर्मेंस स्टैलियन ग्रुप की सोनम फेबियानी की बहन सरीना वासवानी के संगीत में दिया था. संजय दत्त और मान्यता ने संगीत में ट्विनिंग की थी. दोनों रॉयल ब्लू कलर के आउटफिट पहनकर गए थे. संजय दत्त ने शेरवानी पहनी हुई थी वहीं मान्यता ने लंहगा पहना था जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की हाउसफुल 5 हाल ही में रिलीज हुई है. ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है. वहीं उनकी पास अभी कई प्रोजेक्टस हैं.

ये भी पढ़ें: Panchayat 4: ‘सचिव जी’ और ‘मंजू देवी’ ही नहीं, ‘पंचायत’ के इन किरदारों ने भी खूब जीता दर्शकों का दिल

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *