Galaxy AI सबसे पहले किन टैबलेट्स में मिलेगा?
Samsung Galaxy Tab S9
Samsung Galaxy Tab S9+
Samsung Galaxy Tab S9 Ultra
एंट्री लेवल और मिड रेंज को गैलेक्सी एआई सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी
OneUI 6.1 अपडेट अपने सैमसंग डिवाइस में पाने की उम्मीद कर रहे हैं, तो इसके लिए हम आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में कुछ फीचर्स ऑन डिवाइस जेनरेटिव एआई (On Device Generative AI) फंक्शंस पर चलते हैं. इन्हें पुराने फोन में नहीं लाया जा सकता है, जबकि अन्य के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग के इस्तेमाल की जरूरत पड़ती है, उन्हें सैमसंग ऊपर बताये गए स्मार्टफोन्स में दे सकती है. इसके साथ ही, सैमसंग वनयूआई 6.1 अपडेट प्राप्त करने के बावजूद, एंट्री लेवल (M Series, F Series) और मिड रेंज (A Series) को कोई गैलेक्सी एआई (Galaxy AI) सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी.