samsung official website offering galaxy a05 featuring up to 12gb ram with best offers – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

कम कीमत में 12जीबी रैम वाला फोन चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर बजट स्मार्टफोन- Samsung Galaxy A05 तगड़ी डील में मिल रहा है। 6जीबी रैम (रैम प्लस फीचर के साथ 12जीबी तक की रैम) और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर 12,499 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। बैंक ऑफर के साथ यह फोन केवल 11,499 रुपये में आपका हो सकता है। सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को फोन की खरीद पर 10 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। अगर आप इस फोन को सैमसंग शॉप ऐप से खरीदेंगे, तो आपको 2 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। MobiKwik वॉलेट पर 15 पर्सेंट तक का कैशबैक ऑफर भी है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस फोन में आपको 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें कंपनी 6जीबी तक की वर्चुअल रैम भी ऑफर कर रही है। इससे इस फोन की टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 12जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा। 

कर्व डिस्प्ले वाले मोटो और रियलमी फोन हुए सस्ते, सेल्फी कैमरा 32MP का

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए सैमसंग के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

(Photo: viettelstore)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *