ऐप पर पढ़ें
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन ने ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में अपना दम दिखाया। फोन का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट PKBreviews के किया। इस टेस्ट में फोन की मजबूट बिल्ड क्वॉलिटी का पता चला। ड्यूरेबिलिटी को चेक करने के लिए फोन का ड्रॉप टेस्ट किया गया। इसमें फोन के स्क्रैच और डैमेज को देखा गया। टेस्ट में फोन का परफॉर्मेंस जबर्दस्त रहा। यह फोन कॉर्निंग के गोरिल्ला ग्लास आर्मर कवर मटीरियल के साथ आता है। यह ऐल्युमिनोसिलिकेट कवर ग्लास से चार गुना ज्यादा मजबूत है।
ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में फोन के टाइटेनियम फ्रेम ने अपनी शानदार स्क्रैच रजिस्टेंट कैपेबिलिटी को दिखाया। हालांकि, फोन की स्क्रीन को इस टेस्ट में थोड़ी परेशानी हुई। टेस्ट में इसे यूट्यूबर ने कमर की ऊंचाई से स्क्रीन सामने करके नीचे गिराया। इसमें फोन की स्क्रीन में बहुत छोटा सा एक क्रैक आ गया। बार-बार गिराए जाने पर स्क्रीन में और छोटो-मोटे क्रैक आए, लेकिन ये फोन की स्क्रीन को मेजर डैमेज नहीं पहुंचा पाए।
फोन के बैक पैनल की बात करें तो इस टेस्ट में इसे कोई नुकसान पहुंचा। ट्रॉप टेस्ट में फोन के रियर पैनल पर दिए गए कैमरा यूनिट में भी कोई क्रैक नहीं आया। ध्यान रहे कि ड्यूरेबिलिटी चेक करने के लिए हर टेस्ट में फोन को एक बार ही ड्रॉप किया गया। हालांकि, इससे यह कहा जा सकता है कि फोन नॉर्मल यूज में फोन के बुरी तरह डैमेज होने की संभावना कम है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का क्वॉड एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 12जीबी तक की रैम वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
गूगल बढ़ाएगा सैमसंग, वनप्लस की टेंशन, नए फोन में देने वाला है गजब फीचर
(Photo: Samsung)