samsung galaxy s22 ultra with 108mp main and 40mp selfie camera gets 30000 rupees discount – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अपने अगले बड़े Galaxy Unpacked इवेंट के लिए तैयार है और 17 जनवरी को  Galaxy S24 सीरीज के फोन लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले ही पुराने Galaxy S22 Ultra मॉडल पर धाकड़ डील का फायदा ग्राहकों को Amazon पर दिया जा रहा है। S-पेन के साथ आने वाले इस फोन को Great Republic Day Sale के दौरान 30,000 रुपये से ज्यादा की छूट पर खरीदा जा सकेगा। 

पावरफुल फीचर्स और प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आने वाले Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में Galaxy-Note जैसा एक्सपीरियंस मिलता है। इस डिवाइस के इंडियन वेरियंट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और 108MP कैमरा सेटअप मिलता है। इस डिवाइस को भारत  में 109,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था हालांकि इसे पिछले साल प्राइस कट भी मिला। 

पहली बार 10,000 रुपये से कम में 12GB रैम वाला Samsung फोन, 50MP कैमरा भी

इतनी कीमत पर खरीद पाएंगे Galaxy S22 Ultra

Amazon पर Galaxy S22 Ultra मॉडल के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को डिस्काउंट के बाद 84,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और इसपर 4000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। SBI Credit Card से भुगतान की स्थिति में 1,000 रुपये की एक्सट्रा छूट दी जा रही है। इस तरह ओरिजनल लॉन्च प्राइस के मुकाबले फोन करीब 30,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। 

अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए सैमसंग का प्रीमियम  डिवाइस खरीदना चाहें तो  उन्हें 41,250 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। Galaxy S22 Ultra तीन कलर ऑप्शंस- डार्क रेड, ग्रीन और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है। 

गलती से 50,000 रुपये सस्ता मिलने लगा Samsung का महंगा फोन, लूट मची तो कंपनी ने मांगी माफी

Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग डिवाइस में 6.8 इंच का डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट ऑफर करता है और इसपर गोरिल्ला  ग्लास विक्टस+ सुरक्षा दी गई है। फोन  के बैक पैनल पर 108MP मेन सेंसर, 10MP पेरीस्कोप  सेंसर और  12MP  अल्ट्रावाइड सेंसर वाला कैमरा सेटअप मिलता है। यह डिवाइस 40MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। 

फोन में  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इस डिवाइस का कैमरा 100x जूम भी ऑफर कर रहा है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *