samsung galaxy ring design and launch timeline shared during galaxy s24 launched – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

स्मार्ट  वियरेबल्स की दुनिया में नया धमाका करते हुए सैमसंग ने अपनी Smart Ring पेश कर दी है। कंपनी ने Galaxy Unpacked इवेंट में 17 जनवरी को Galaxy S24 लाइनअप के स्मार्टफोन्स पेश किए हैं इसी इवेंट  में कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग से पर्दा उठाया गया है। हालांकि अभी इसे मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है लेकिन इसके फीचर्स जरूर सामने आ गए हैं। 

कंज्यूमर टेक एनालिस्ट एवी ग्रीनगार्ट को गैलेक्सी रिंग प्रोटोटाइप्स का हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस मिला है और उनकी ओर से इस वियरेबल के की-डीटेल्स शेयर किए गए हैं।  इस फिटनेस ट्रैक से जुड़ी ज्यादा जानकारी कंपनी की ओर से अगले कुछ महीनों में शेयर की जाएगी। एवी ने बताया कि उन्हें इवेंट में दिखाए गए गैलेक्सी रिंग के प्रोटोटाइप्स के फोटो क्लिक करने की अनुमति नहीं थी।

यह भी पढ़ें: नए 5G स्मार्टफोन्स पर Samsung का ऑफर, सस्ता मॉडल बुक करो तो महंगा मिलेगा

13 साइज में उपलब्ध है गैलेक्सी रिंग

एवी ग्रीनगार्ट की मानें तो सैमसंग की पहली स्मार्ट रिंग बेहद हल्की है और 13 अलग-अलग साइज  में उपलब्ध होगी। साउथ कोरियन टेक कंपनी ने अपनी स्मार्ट रिंग के लिए तीन फिनिश तैयार किए हैं और यह रिंग सेरेमिक या मेटल बिल्ड के साथ आ सकती है। एनालिस्ट का कहना है कि इस रिंग में बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना देखने को मिलेगा। 

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Galaxy S23 Ultra- नए मॉडल्स में मिले कौन से अपग्रेड्स?

फिलहाल सामने नहीं आई है कीमत

एनालिस्ट की मानें तो Samsung Galaxy Ring को इसी साल मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। हालांकि इसकी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सैमसंग का अगला Unpacked इवेंट हर साल की तरह अगस्त में होगा, जिसमें कंपनी अपने फोल्डेबल मॉडल्स और गैलक्सी स्मार्टवॉच मॉडल्स लॉन्च करती है। संभव है कि उनके साथ ही यह रिंग भी पेश की जाए। नई रिंग में भी स्मार्टवॉच जैसे हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *