samsung galaxy f55 5g tipped to launched soon in india spotted on bis india – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

कुछ दिन पहले ही सैमसंग ने अपने नए Galaxy S24 Series स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और कंपनी दूसरे स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। कहा जा रहा है कि सैमसंग बहुत जल्द कुछ नए मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हालिया रिपोर्ट्स और पब्लिक सर्टिफिकेशन के अनुसार, ब्रांड जल्द Galaxy F55 5G, Galaxy M55 5G और Galaxy C55 5G कर लॉन्च कर सकता है। इन स्मार्टफोन्स में से Galaxy F55 5G को मॉडल कोड SM-E556B के साथ बीआईएस इंडिया पर देखा गया है। हालांकि, बीआईएस लिस्टिंग से फोन के किसी स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है लेकिन लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि फोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है।

जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy F55 5G

इसके अलावा, गैलेक्सी F55 5G को पिछले हफ्ते गैलेक्सी M55 5G और गैलेक्सी C55 5G सहित कुछ अन्य स्मार्टफोन के साथ वाईफाई एलायंस पर भी स्पॉट किया गया था। हैरानी की बात यह है कि तीनों डिवाइसों में से केवल गैलेक्सी M55 5G कुछ समय पहले गीकबेंच पर दिखाई दिया था। इसे एड्रेनो 644 जीपीयू और 2.40 गीगाहर्ट्ज की मैक्सिमम क्लॉकिंग स्पीड वाले सीपीयू पर चलते देखा गया, जिसका मतलब मोटे तौर पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन Galaxy M54 5G का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें- FREE में लगवाएं Jio AirFiber, 4000 शहरों में पहुंची सर्विस, हर प्लान में OTT भी

पुराने Samsung Galaxy F54 फोन की खासियत

इसी तरह, गैलेक्सी F55 5G गैलेक्सी F54 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। यह एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर, 256GB तक स्टोरेज और 8GB रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। हम अपकमिंग गैलेक्सी F55 5G में कुछ हार्डवेयर अपग्रेड और सॉफ्टवेयर सुधार की उम्मीद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *