samsung galaxy a55 listed on tuv rheinland launch expected soon – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

सैमसंग आजकल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S24 को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को 17 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इसी बीच अब सैमसंग के एक और नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है। सैमसंग के इस अपकमिंग फोन का नाम Galaxy A55 है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, लॉन्च से पहले यह फोन TUV Rheinland सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है। इसमें इस फोन के चार्जिंग डीटेल्स की जानकारी दी गई है। 

मिलेगी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग

इस सर्टिफिकेशन पर सबसे पहले द टेक आउटलुक की नजर पड़ी। इसके अनुसार फोन SM-A556B/DS, SM-A556E/DS, SM-A556E और SM-A5560 मॉडल नंबर के साथ आएगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है। कंपनी अपने ज्यादातर फोन्स में 25 वॉट की चार्जिंग ही दे रही है और 45 वॉट की चार्जिंग को सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S सीरीज के लिए रिजर्व रखा है।

120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

फीचर्स की बात करें तो लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको Exynos 1480 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह फोन 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। ओएस की बात करें तो फोन में आपको ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 देखने को मिल सकता है। 

Vivo ने कराई यूजर्स की मौज, 50MP सेल्फी कैमरे वाले 5G फोन पर दे रहा तगड़ा डिस्काउंट

पहले आई कुछ लीक्स में कहा गया था कि यह फोन ऑसम आइस ब्लू, ऑसम लाइलैक और ऑसम नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है। बताते चलें कि कंपनी गैलेक्सी M55 5G हैंडसेट को भी मार्केट में जल्द लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसे BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा गया था। इससे यह तय है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है।

(Photo: teknolojioku)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *