नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A-15 5G और सैमसंग गैलेक्सी A-25 5G आज भारत में लॉन्च करेगी। अपकमिंग दोनों स्मार्टफोन्स सुपर एमोलेड डिस्प्ले और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। इनकी शुरुआती कीमत ₹9,999 हो सकती है।
कंपनी की ओर से लॉन्चिंग डेट और कुछ की-फीचर्स के अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफेकेशन का खुलासा किया गया है, उन्हीं के आधार पर हम भारत में आने वाले सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज नए स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।
फोन में AI-एनेबल्ड फोटो-एडिटिंग फीचर्स होंगे
सैमसंग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी A25 5G में कई AI-एनेबल्ड फोटो-एडिटिंग फीचर्स होंगे। हालांकि उनकी डिटेल जानकारी कंपनी लॉन्चिंग के बाद ही देगी।
सैमसंग गैलेक्सी A-सीरीज : स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले : गैलेक्सी A25 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 नीट्स और गैलेक्सी A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 नीट्स की 6.5 इंच सुपर एमोलेड HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
- प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी A15 में मीडियाटेक हीलियो G99 और A25 में Exynos 1280 SoC चीपसेट दिया गया है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी A15 के रियर पैनल में 50MP +5MP+ 2MP और गैलेक्सी A25 में 50MP +8MP+ 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दोनों स्मार्टफोन्स में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं स्मार्टफोन्स में शेक-फ्री फोटो और वीडियो के लिए OIS का सपोर्ट भी दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए A सीरीज के दोनों अपकमिंग फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

फोन में विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।