ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी Samsung की ओर से ग्लोबल लॉन्च इवेंट में लेटेस्ट Galaxy S24 Series लॉन्च कर दी गई है। इस लाइनअप में Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। नए मॉडल्स लॉन्च होते ही हर बार पिछले को प्राइस कट मिलता है और अब Amazon Republic Day Sale के दौरान Galaxy S23 Ultra को 30,000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।
Galaxy S23 Ultra पिछले साल लॉन्च सैमसंग का सबसे पावरफुल फोन है और इसके अपग्रेड के तौर पर अब Galaxy S24 Ultra लॉन्च किया गया है। फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में यह ढेरों एंड्रॉयड डिवाइसेज को पीछे छोड़ देता है और iPhone को कड़ी टक्कर देता है। इस डिवाइस को लॉन्च प्राइस के मुकाबले बड़ा फ्लैट डिस्काउंट दिया गया है। साथ ही बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा भी इसपर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 ultra vs Galaxy S23 Ultra- नए मॉडल को मिले कौन से अपग्रेड्स?
डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं Galaxy S23 Ultra
Samsung Galaxy S23 Ultra को भारतीय मार्केट में 124,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट का लॉन्च प्राइस है। Amazon Sale के दौरान इस डिवाइस को 95,810 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और SBI बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में इसपर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है।
पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने की स्थिति में इसपर अधिकतम 41,250 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। ध्यान रहे, बड़े डिस्काउंट का फायदा Galaxy S23 Ultra के चुनिंदा कलर वेरियंट्स पर ही मिल रहा है।
Samsung Galaxy S24 सीरीज की प्री-बुकिंग पर तगड़ा ऑफर, सस्ते में डबल स्टोरेज का फायदा
ऐसे हैं Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के पिछले फ्लैगशिप डिवाइस में 6.8 इंच का क्वॉड HD+ डायनमिक AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1750nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन गर्म ना हो इसके लिए डिवाइस में वेपर चैंबर वाला कूलिंग सिस्टम मिलता है। इसमें Android 13 पर आधारित OneUI 5.1 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है, जिसे हाल ही में Android 14 अपडेट दिया गया है। फोन में S-पेन स्टायलस हार्डवेयर शामिल किया गया है।
बात अगर कैमरा की करें तो इसके बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP मेन कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस और 10MP पेरीस्कोप लेंस को भी सेटअप का हिस्सा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 12MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस डिवाइस में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है और वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फंक्शनैलिटी मिल जाती है। यह IP68 रेटिंग के साथ आता है।