Samsung की वेबसाइट पर गजब ऑफर, तुरंत ऑर्डर कर देंगे यह 5G फोन, कीमत अब सबके बजट में

15 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर गैलेक्सी A सीरीज के पॉप्युलर स्मार्टफोन- Galaxy A14 5G को बेस्ट डील में खरीदने का मौका दे रही है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 15,999 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

इसी तरह कंपनी सैमसंग ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को EMI और फुल स्वाइप ट्रांजैक्शन पर 10 पर्सेंट का एक्सट्रा कैशबैक भी ऑफर कर रही है। MobiKwik वॉलेट या यूपीआई ट्रांजैक्शन पर आपको 15 पर्सेंट तक के कैशबैक का फायदा हो सकता है। फोन की ईएमआई 775.73 रुपये से शुरू हो रही है।

सैमसंग गैलेक्ली A14 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का यह बजट स्मार्टफोन में 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। सैमसंग के इस फोन में आपको तगड़ा डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। इस फुल एचडी+ LCD पैनल का साइज 6.6 इंच। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में मिलने वाली यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

125W की फास्ट चार्जिंग वाला मोटोरोला का एक और फोन, कैमरा और प्रोसेसर भी धांसू

फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI Core 5.0 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 5G, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, वाई-फाई और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *