Samsung और मोटोरोला के फोन्स के लिए मची लूट, 8 हजार रुपये से कम हुई कीमत, 30 मार्च तक बंपर सेल

सस्ते दाम में ब्रैंडेड स्मार्टफोन लेता चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर चल रही मंथ एंड मोबाइल्स फेस्ट आपके लिए ही है। 30 मार्च तक चलने वाली इस सेल में आप हर रेंज और लगभग सभी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपका बजट 8 हजार रुपये से कम का है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। इस सेल में मोटोरोला और सैमसंग के धांसू स्मार्टफोन केवल 7,999 रुपये में मिल रहे हैं। इन हैंडसेट्स की कीमत को आप बैंक ऑफर में और कम कर सकते हैं। सेल में मोटोरोला के फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं इन डिवाइसेज पर दिए जा रहे ऑफर और इनके फीचर्स के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी F04
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक के सिग्नेचर कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 10% (2500 रुपये तक) का डिस्काउंट मिल सकता है। इसी तरह कंपनी सैमसंग ऐक्सिस बैंक इन्फाइनाइट कार्ड के यूजर्स को 10% तक का ऑफ दे रही है। सेल में फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। सैमसंग का यह फोन 282 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।

फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में आपको 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। रैम प्लस फीचर की मदद से इसकी टोटल रैम 8जीबी तक की हो जाती है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। फोन का सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।

मोटोरोला G24 पावर
4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। सेल में सभी बैंक्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को फोन खरीदने पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। यह फोन 282 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 7,400 रुपये तक और कम कर सकते हैं।

वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट का नया लुक है जबर्दस्त, बदलेगा कॉलिंग का भी अंदाज

कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर कंपनी 1 हजार रुपये का अडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। मोटोरोला के इस फोन में आपको 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। 6000mAh की बैटरी वाला यह फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *