Bigg Boss 17 Grand Finale: बिग बॉस 17 तय समय 15 हफ्ते के बाद खत्म हो जाएगा. इस बार इसे कोई एक्सटेंशन नहीं मिल रहा है. पिछले कुछ सालों में बिग बॉस 13 और बिग बॉस 16 ऐसे सीजन रहे जो बेहतरीन टीआरपी के कारण पांच हफ्ते आगे बढ़ गए. इस सीज़न की शुरुआत अच्छी रही लेकिन कई कारणों से फ्लॉप हो गया.
सलमान खान के शो को नहीं मिला एक्सटेंशन?
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा. इसी दिन मुनव्वर फारुकी का जन्मदिन भी है. कई लोगों का मानना है कि ट्रॉफी उन्हीं की होगी. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह बिग बॉस 17 के टॉप फाइव में जगह बनाएंगे.
इन मुद्दों के कारण बिग बॉस 17 को हुआ नुकसान?
इस शो के एक्सटेंशन की खबर को सुनकर फैंस का भी रिएक्शन सामने आया है. इस सीजन की शुरुआत खराब रही. फैंस ने ये भी कहा कि वे इस बात से निराश हैं कि पूरा सीजन कैसा रहा. उन्हें लगा कि खानजादी, सना रईस खान और तहलका भाई जैसे प्रतियोगी घर में रहने के लायक हैं.
🚨 BREAKING! Grand FINALE of Bigg Boss 17 is on 28th January 2024. No extension for BB17, the finale is happening in Week 15. For the first time after 5 seasons, the BB season will not be extended even by a week and will end on the scheduled 15th week.
Retweet If you are…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 22, 2023
इस सीजन में नील भट्ट, अनुराग डोभाल, रिंकू धवन जैसे कुछ बड़े नामों ने कोई गोली नहीं चलाई. इसके अलावा लोगों को लगा कि इस सीजन में कुछ भी अलग नहीं था. इस खबर को सुनकर एक यूजर ने लिखा- ‘फालतू शो है इसे जल्द से जल्द बंद कर दो’. दूसरे यूजर ने कहा- ‘सुपर फ्लॉप कंटेस्टेंट्स’.